वर्तनी (Part – IV)Total Questions: 5041. निम्न शब्द की शुद्ध वर्तनी के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र.पुलिस) परीक्षा, 2024]'वड़ाई'(a) वडइ(b) बड़ाई(c) बड़ई(d) वाड्इCorrect Answer: (b) बड़ाईSolution:'बड़ाई अशुद्ध शब्द है, जिसमें व के स्थान पर 'ब' वर्ण होने से यह शुद्ध हो जाएगा। अन्य विकल्पित शब्द अशुद्ध हैं।42. निम्न में से कौन-सी वर्तनी शुद्ध है? [V.D.O. परीक्षा, 2023](a) आशीर्वाद(b) आशिर्वाद(c) आर्शीवाद(d) आर्शीर्वादCorrect Answer: (a) आशीर्वादSolution:'आशीर्वाद' सही वर्तनी वाला शब्द है, शेष सभी इसी के विकृत रूप हैं।43. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी सही है? [V.D.O. परीक्षा, 2023](a) महात्मय(b) प्रतिग्या(c) उत्कर्ष(d) सहस्त्रCorrect Answer: (c) उत्कर्षSolution:'उत्कर्ष' शब्द वर्तनी की दृष्टि से सही है। महात्मय की सही वर्तनी महात्म्य, प्रतिग्या की 'प्रतिज्ञा' तथा सहश्त्र की सहस्त्र है।44. निम्नलिखित अशुद्ध शब्दों के लिए पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से शुद्ध शब्द को चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]'संनयासी'(a) संयासी(b) संन्यासी(c) सन्यासी(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) संन्यासीSolution:'संनयासी' अशुद्ध शब्द है, जिसका शुद्ध रूप 'संन्यासी' है।45. निम्नलिखित अशुद्ध शब्दों के लिए पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से शुद्ध शब्द को चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]'तयाजय'(a) तियागय(b) त्याग(c) त्याज्य(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) त्याज्यSolution:'तयाजय' अशुद्ध शब्द है। इसकी शुद्ध वर्तनी 'त्याज्य' है।46. निम्नलिखित अशुद्ध शब्दों के लिए पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से शुद्ध शब्द को चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]'सुद्रढ़'(a) सूदृढ(b) सुदृढ़(c) सुदृठ(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) सुदृढ़Solution:'सुद्रढ़' अशुद्ध शब्द है, जिसका शुद्ध रूप 'सुदृढ़ है।47. निम्नलिखित अशुद्ध शब्दों के लिए पाँच-पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से शुद्ध शब्द को चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]'ज्योतसना'(a) ज्योत्स्ना(b) ज्योतस्ना(c) ज्योत्सना(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (a) ज्योत्स्नाSolution:'ज्योतसना' अशुद्ध शब्द है, जिसका शुद्ध रूप 'ज्योत्स्ना' है।48. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छाँटिए : [MP. PCS (C-SAT) EXAM, 2022](a) आधीन(b) साप्ताहिक(c) सप्ताहिक(d) कौतुहलCorrect Answer: (b) साप्ताहिकSolution:उपर्युक्त में से साप्ताहिक' शब्द शुद्ध है। आधीन का शुद्ध रूप अधीन, कौतुहल का शुद्ध रूप कुतूहल तथा कौतूहल दोनों है।49. अधोलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [UPPCS (C-SAT) Exam- 2023](a) बारात(b) बजार(c) बाजार(d) कालीदासCorrect Answer: (c) बाजारSolution:उपर्युक्त में से 'बाजार' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। यह फारसी भाषा का शब्द है। शेष शब्दों की सही वर्तनी इस प्रकार है-बारात की बरात, कालीदास की कालिदास।50. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए। [उत्तराखण्ड असि एकाउण्टेंट परीक्षा-2013](a) द्रष्टा(b) द्रश्टा(c) दृष्टा(d) दृश्टाCorrect Answer: (a) द्रष्टाSolution:उपर्यत में शुद्ध शब्द द्रष्टा है। द्रष्टा विशेषण शब्द है निराका अर्थ है देखनेवाला। द्रष्टा संज्ञा पुल्लिंग शब्द भी है। शेष अशुद्ध है. अर्थात वर्तनीगत् दोषयुक्त है।Submit Quiz« Previous12345