वर्तनी (Part – V)Total Questions: 501. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है- [उत्तराखण्ड असि. एकाउण्टेंट, परीक्षा-2023](a) पूर्ती(b) पूरती(c) पूर्ति(d) पुर्तिCorrect Answer: (c) पूर्तिSolution:उपर्युक्त में से 'पूर्ति' शब्द शुद्ध है। पूर्ति संज्ञा स्त्रीलिंग शब्द है। 'पूरा होने की क्रिया' को पूर्ति कहते हैं।2. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है? [U.P.R.O/A.R.O. (Pre) - 2021](a) याज्ञवल्क(b) सदृश(c) हस्तक्षेप(d) गृहिणीCorrect Answer: (a) याज्ञवल्कSolution:'याज्ञवल्क' अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है, जिसकी शुद्ध वर्तनी याज्ञवल्क्य होती है। हस्तक्षेप, गृहिणी तथा सदृश वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द हैं।3. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द को पहचानिए- [SSC. G.D.-2021](a) ज्योतिषी(b) डारधिची(c) ताज्जुब(d) दशहराCorrect Answer: (b) डारधिचीSolution:उपर्युक्त विकल्पों में से 'डारधिची' शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है, क्योंकि यह शब्द सार्थक नहीं है। ज्योतिषी, ताज्जुब तथा दशहरा शब्द वर्तनी की दृष्टि से सही हैं।4. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें। [SSC. G.D.-2021](a) वनस्पति(b) वनस्पती(c) वनस्पती(d) वनास्पतीCorrect Answer: (a) वनस्पतिSolution:उपर्युक्त विकल्पों में से सही वर्तनी वाला शब्द वनस्पति है। जमीन में उगने वाले पेड़-पौधे, लताएँ वनस्पतियाँ कहलाती है। यह स्त्रीलिंग शब्द है।5. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है? [लेखपाल (Mains) 2022](a) भाग्यमान(b) रमायन(c) लालायित(d) वाल्मिकीCorrect Answer: (c) लालायितSolution:भावित शब्द की वर्तनी सही है। भाग्यमान की शुद्ध वर्तनी भाग्यवान रसायन की शुद्ध वर्तनी रामायण तथा वाल्मिकी शुद्ध वर्तनी वाल्मीकि होगी।6. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए- [लेखपाल (Mains) 2022](1) अधोगती(2) ऊजवल(3) ऊजवल(4) हितैषीकिस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध है?(a) 1,2 और 4(b) 1,2 और 3(c) 3 और 4(d) 2 और 3Correct Answer: (c) 3 और 4Solution:विस्मरण एवं हितैषी शब्द शुद्ध है। जबकि अधोगती का शुद्ध रूप अधोगति तथा ऊजवल का शुद्ध रूप उज्ज्वल होगा।7. इसमे से शुद्ध वर्तनी का शब्द है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) - 2021](a) रचइता(b) अनाधिकार(c) चिन्ह(d) अनुकूलCorrect Answer: (d) अनुकूलSolution:अनुकूल शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।अन्य शब्दों की शुद्ध वर्तनी-रचयिता, चिह्न, अनधिकार8. निम्नलिखित शब्दों में से सही शब्द कौन-सा है? [U.P. SI-2021](a) दुग्धोज्ज्वल्य(b) दुगद्योजल(c) दुग्धोउज्जवल(d) दुग्धोज्ज्वलCorrect Answer: (d) दुग्धोज्ज्वलSolution:उपर्युक्त विकल्पों में सही शब्द 'दुग्धोज्ज्वल' है।9. इनमें से शुद्ध शब्द कौन-सा है? [U.P. SI-2021](a) इन्द्रवज्रा(b) इन्दर्वज्रा(c) इन्दवज(d) इन्दवज्राCorrect Answer: (a) इन्द्रवज्राSolution:उपर्युक्त में से शुद्ध शब्द 'इन्द्रव्रजा' है। इन्द्रवज्रा छन्द का एक प्रकार है।10. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [U.P.P.C.S. (Pre), 2019](a) निस्सन्देह(b) निस्संकोच(c) उज्ज्वल(d) महत्वCorrect Answer: (d) महत्वSolution:'महत्व' अशुद्ध वर्तनी है। शुद्ध वर्तनी महत्त्व' है। शेष विकल्प सही हैं। निस्सन्देह तथा निस्संकोच को निःसन्देह तथा निःसंकोच के रूप में भी लिखा जा सकता है।Submit Quiz12345Next »