वर्तनी (Part – V)

Total Questions: 50

11. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [U.P.P.C.S. (Pre), 2018 U.P.P.C.S. CSAT (Pre), 2018]

Correct Answer: (e) (a&d)
Solution:'दधीचि' एवं 'घनिष्ट' दोनों अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द है. इनकी शुद्ध वर्तनी क्रमशः 'दधीचि' एवं 'घनिष्ठ है। उ.प्र. लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न के दो उत्तर (a&d) माना था।

12. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द का चयन करें- [T.G.T. पुनर्परीक्षा, 2004]

Correct Answer: (c) परिपाश्विक
Solution:'परिपार्श्विक' शुद्ध शब्द है, शेष वर्तनी अशुद्ध है। इनके शुद्ध शब्द क्रमशः पूजनीय, उज्ज्वल तथा ज्योत्स्ना है।

13. निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द बताइए। [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2016]

Correct Answer: (b) उज्वल
Solution:

उज्वल' अशुद्ध शब्द है, जिसका शुद्ध रूप 'उज्ज्वल' है। अनधिकार, अनुसरण एवं उपलक्ष्य शुद्ध शब्द है।

14. निम्न में वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है- [UPPCL JE Exam, 27-अगस्त, 2018 (द्वितीय पाली)]

Correct Answer: (c) उज्वल
Solution:'उज्वल वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है जिसका शुद्ध रूप 'उज्ज्वल' होगा।

15. इनमें से अशुद्ध वर्तनी का शब्द है- [U.P. R.O/A.R.O (Pre), 2017]

Correct Answer: (e) (c&d)
Solution:विकल्प में दो शब्दों की वर्तनी अशुद्ध है। पुनुरुत्थान शब्द की शुद्ध वर्तनी पुनरुत्थान तथा हिरण्यकश्यपु की शुद्ध वर्तनी हिरण्यकशिपु है। अन्य वर्तनी शुद्ध है। उ.प्र. लोक सेवा आयोग ने अपनी संशोधित उत्तर-कुंजी में विकल्प (c) & (d) को सही माना है।

16. न-ण की अशुद्धि वाला शब्द है- [M.P. Professional Exam.19.12.2017]

Correct Answer: (b) रामावड़
Solution:रामायड़ शब्द अशुद्धि वाला शब्द है. जिसका शुद्ध रूप 'रामायण' है। जबकि दिए गए अन्य वैकल्पिक शब्द शुद्ध हैं।

दिए गए शब्दों के अर्थ हैं

टिप्पणी - प्रतिक्रिया या राय देना

रामायण - धार्मिक पुस्तक

शरण - आश्रय

गणना - गिनना/गिनती

17. 'कछा' शब्द में किस प्रकार की अशुद्धि है [M.P. Professional Exam. 14.12.2017]

Correct Answer: (a) 'क्ष' सम्बन्धी
Solution:'कछा' शब्द में 'क्ष' सम्बन्धी अशुद्धि है, चूंकि इस शब्द का सही रूप 'कक्षा' होता है। 'क्ष' एक प्रकार का संयुक्त व्यंजन है, क्योंकि क्ष = (क् + ष) होता है।

18. 'घुद्र' का शुद्ध रूप निम्नलिखित में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam. 12.12.2017]

Correct Answer: (a) सुंद
Solution:

'छुद्र' का शुद्ध रूप क्षुद्र' होता है। जैसे सुर्य-सूर्य, मुनी-मुनि, तिथी-तिथि, आधीन-अधीन, आर्शीवाद आशीर्वाद, अनाधिकार अनधिकार आदि।

19. शुद्ध शब्द छाँटिए- [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-III (सा. चयन) परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (c) अभ्यस्त
Solution:अभ्यस्त शुद्ध शब्द है, शेष शब्द अशुद्ध हैं।

20. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [P.G.T. परीक्षा, 2010]

Correct Answer: (d) उच्छृंखल
Solution:'उच्छृंखल' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है. शेष अशुद्ध है।