वर्तनी (Part – V)Total Questions: 5021. निम्न शब्दों में से शुद्ध वर्तनी चुनिए। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा 2024]'बनस्पति'(a) बनस्पती(b) बनस्पति(c) वनसपथी(d) वनस्पतीCorrect Answer: (b) बनस्पतिSolution:दिए गए शब्दों में से वनस्पति शुद्ध शब्द है, शेष इसी के अशुद रूप है।22. वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द चयन कीजिए- [T.G.T. परीत. 2005; Rajasthan. TET Exam 1ˢᵗ Paper (I-V), 2011; MP. PCS (C-SAT) Exam.2015](a) उज्जवल(b) उजज्वल(c) उज्ज्वल(d) उज्जब्लCorrect Answer: (c) उज्ज्वलSolution:वर्तनी की दृष्टि से उज्ज्वल' सही शब्द है।23. दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। श्यामा दफ्तर के लिए निकल गई। [SSC. G.D. 2024](a) दफ्तर(b) दफतर(c) दफ्तर(d) दफ्तरCorrect Answer: (c) दफ्तरSolution:श्यामा दफ्तर के लिए निकल गई। इस वाक्य में रेखांकित शब्द दफ्तर अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ कार्यालय होता है। यह शब्द उर्दू तथा हिन्दी में भी प्रचलित है।24. कौन अशुद्ध वर्तनी का कारण नहीं है? [Rajasthan. TET Exam 1ˢᵗ Paper (I-V), 2012](a) लेखन की असावधानी(b) जलवायु(c) अशुद्ध उच्चारण(d) व्याकरण का कम ज्ञानाCorrect Answer: (b) जलवायुSolution:'जलवायु' अशुद्ध वर्तनी का कारण नहीं है, जबकि अन्य समी अशुद्ध वर्तनी के कारण है।25. एक की वर्तनी शुद्ध है- [U.P. R.OJA.R.O. (Pre), 2016](a) षट्दर्शन(b) अनापेक्षित(c) किलिष्ट(d) पर्यवसानCorrect Answer: (d) पर्यवसानSolution:'पर्यवसान' शुद्ध वर्तनी है। अन्य शब्दों की शुद्ध वर्तनी इस प्रकास है-षट्दर्शन षड्दर्शन, अनापेक्षित अनपेक्षित, किलिष्ट-क्लिष्ट।26. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द छाँटिए- [Bihar.TET Exam I" Paper (I-V), 2012](a) यानि(b) अनाधिकार(c) प्रतिज्ञा(d) आशीर्वाद(e) (c & d)Correct Answer: (e) (c & d)Solution:प्रतिज्ञा तथा आशीर्वाद दोनों शुद्ध वर्तनी वाले शब्द है। अन्य क शुद्ध वर्तनी इस प्रकार है यानि-यानी, अनाधिकार-अनधिकार।27. एक की वर्तनी शुद्ध है- [U.P. R.O/A.R.O. (Pre), 2016](a) खिवैया(b) न्यौछावर(c) अनन्नास(d) निर्पेक्षCorrect Answer: (c) अनन्नासSolution:अनन्नास शब्द की वर्तनी शुद्ध है। अन्य शब्दों की शुद्ध वर्तनी इस प्रकार है-खिवैया-खेवैया, न्यौछावर न्योछावर, निर्पेक्ष-निरपेक्ष।28. निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2014](a) उज्ज्वल(b) वैमनस्यता(c) कवित्री(d) प्रमाणिकCorrect Answer: (a) उज्ज्वलSolution:उज्ज्वल शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। विकल्प (b), (c) तथा (d) में प्रस्तुत वर्तनी अशुद्ध हैं। इनकी शुद्ध वर्तनी क्रमशः है-वैमनस्य, कववित्री तथा प्रामाणिका।29. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [U.P.P.C.S. (Mains), 2018](a) सौजन्यता(b) सोजन्यता(c) सौजन्य(d) सौजयनCorrect Answer: (c) सौजन्यSolution:सौजन्य' शुद्ध वर्तनी है। शेष शब्द अशुद्ध हैं।30. निम्न में शुद्ध रूप कौन-सा है? [P.G.T. परीक्षा, 2009](a) हतोत्साह(b) हतोत्साहित(c) हतोसाह(d) हतोतसाहCorrect Answer: (a) हतोत्साहSolution:हतोत्साह शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है, शेष शब्द अशुद्ध हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »