वर्तनी (Part – V)Total Questions: 5031. 'अन्तरतलेय' शब्द का शुद्ध वर्तनी है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2017 (पुनर्परीक्षा)](a) अन्र्त्ततलेय(b) अन्तर्तलीय(c) अन्तरतलीय(d) अन्ततर्लयCorrect Answer: (b) अन्तर्तलीयSolution:अन्तरतलेय' शब्द का शुद्ध वर्तनी 'अन्तर्तलीय' है। शेष शब्द अशुद्ध है।32. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्द को पहचानिए- [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधि. परीक्षा, 2018 (11)](a) आर्शीवाद(b) आजीविका(c) अध्यन(d) उनीCorrect Answer: (b) आजीविकाSolution:आजीविका शुद्ध शब्द है। आशीवाद अध्यन एवं उनी अशुद्ध शब्द है जिनके शुद्ध रूप क्रमशः आशीर्वाद, अध्ययन तथा ऊनी है।33. अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [U.P.R.O/A.R.O. (Pre), 2013](a) प्रज्वलित(b) समुज्ज्वल(c) उज्ज्वल(d) समुज्वलCorrect Answer: (d) समुज्वलSolution:'समुज्वल' अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है. इसकी शुद्ध बर्तनी 'समुज्ज्वल है। शेष वर्तनी शुद्ध है।34. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द सही है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा. चयन) परीक्षा, 2016](a) स्वातंत्रय(b) स्वातन्त्र्य(c) स्वतंत्र्य(d) स्वातंत्र्यCorrect Answer: (b) स्वातन्त्र्यSolution:'स्वातन्त्र्य' वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द है। शेष शब्दों की वर्तनी त्रुटिपूर्ण है।35. दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। [SSC. G.D. 2024]भव्या लाल रंग की शर्ट ढूँढ़ रही है।(a) रगं(b) रंग(c) रग(d) रगCorrect Answer: (b) रंगSolution:भव्या लाल रंग की शर्ट ढूँढ़ रही है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द 'रंग' की वर्तनी अशुद्ध है; क्योंकि इसमें अनुनासिक चिह्न के स्थान पर 'र' वर्ण के ऊपर अनुस्वार चिह्न (.) का प्रयोग होगा। इस प्रकार शुद्ध शब्द रंग है।36. इनमें से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [U.P.P.C.S. (Mains), 2007 U.P. TET Exam 1ˢᵗ Paper (I-V), 2011](a) प्रज्वलित(b) प्रज्जवलित(c) प्रजलित(d) प्रजवलितCorrect Answer: (c) प्रजलितSolution:विकल्प (a) में प्रस्तुत वर्तनी शुद्ध है. शेष शब्दों की वर्तनी अशुद्ध है।37. इनमें से शुद्ध वर्तनी का शब्द है- [U.P.R.O./A.R.O. (Spl.) (Mains), 2010, P.G.T. परीक्षा, 2010, P.G.T. परीक्षा, 2005, U.K. TET Exam 1st Paper (I-V), 2013](a) ज्योत्सना(b) ज्योतसना(c) ज्योत्स्ना(d) ज्यौत्स्नाCorrect Answer: (c) ज्योत्स्नाSolution:विकल्प (c) में प्रस्तुत 'ज्योत्स्ना' की वर्तनी शुद्ध है। शेष अशुद्ध है।38. इनमें से शुद्ध वर्तनी का शब्द है- [U.P.R.OJA.R.O. (Pre), 2014 U.P.R.O/A.R.O. (Spl.) (Mains), 2010](a) हिरण्यकशिपु(b) हिरण्यकश्यपु(c) हिरण्यकश्यप(d) हिरण्यकस्यपCorrect Answer: (a) हिरण्यकशिपुSolution:विकल्प (a) में प्रस्तुत 'हिरण्यकशिपु' शुद्ध है, जबकि अन्य विकल्पों की वर्तनी अशुद्ध है।39. इनमें से अशुद्ध वर्तनी का शब्द है- [U.P.R.O/A.R.O. (Spl.) (Mains), 2010](a) महत्त्व(b) बाल्मीकी(c) पैतृक(d) सन्यासी(e) (b&d)Correct Answer: (e) (b&d)Solution:विकल्प (b) एवं (d) में प्रस्तुत वर्तनी अशुद्ध है। इन शब्दों की शुद्ध वर्तनी क्रमशः वाल्मीकि एवं 'संन्यासी' है।40. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [U.P. A.P.O. (Mains), 2015](a) जाज्ज्वल्यमान(b) जाज्वल्यमान(c) जाजवल्यमान(d) जाजज्वल्यमानCorrect Answer: (b) जाज्वल्यमानSolution:'जाज्वल्यमान' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। शेष शब्द अशुद्ध हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »