Correct Answer: (b) अद्वितीय
Solution:अद्वितिय, अद्वितीय तथा अद्वित्तीय में से अद्वितीय शुद्ध शब्द या शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। अद्वितीय विशेषण शब्द है, जिसके अर्थ है- अनोखा, अनन्य, निराला, अनूठा, जिसके जैसा कोई दूसरा न हो। आत्मा और ब्रह्म को भी अद्वितीय कहा जाता है।