वर्तनी (Part – I)Total Questions: 5011. एक ही वर्तनी शुद्ध है- [U.P.R.O/A.R.O. (Pre) - 2021](a) अधिकारिक(b) आधिकारिक(c) अधिकारक(d) अधीकारिकCorrect Answer: (b) आधिकारिकSolution:'आधिकारिक' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है, जबकि अन्य दिए हुए शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध हैं।अन्य शब्दों की शुद्ध वर्तनीअत्यधिक, द्वैवार्षिक, त्तत्त्व, आनुषंगिक, शुश्रूषा, स्वास्थ्य, श्रृंगार, सौहार्द।12. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें। [SSC. G.D.2021](a) धराशयी(b) चाराशाई(c) धराशायी(d) धाराशायीCorrect Answer: (c) धराशायीSolution:उपर्युक्त शब्दों में से सही वर्तनी वाला शब्द 'घराशायी' है। 'धराशायी' का अर्थ धरती पर लेटा हुआ या धरती पर गिरा हुआ होता है। शेष शब्द घराशायी के त्रुटिपूर्ण रूप हैं।13. निम्नलिखित शब्दों में वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्दा अशुद्ध है? [U.P. R.O./A.R.O (Pre), 2011](a) पुष्पांजलि(b) निरापराध(c) भास्कर(d) उज्ज्वलCorrect Answer: (b) निरापराधSolution:निरापराध' शब्द अशुद्ध है। इसका शुद्ध शब्द निरपराध होगा शेष विकल्पों में वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है।14. निम्नलिखित में से कौन से शब्द की वर्तनी शुद्ध है? [UPPCL-JE- (Cilvil) Exam, 2016](a) वागर्थ(b) बागार्थ(c) वाकार्थ(d) वार्गथCorrect Answer: (a) वागर्थSolution:वर्तनी की दृष्टि से उक्त दिए गए विकल्पों में विकल्प (a) शुद्ध है।15. अशुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [UPSSSC आबकारी सिपाही (द्वितीय पाली) परीक्षा, 2016 T.G.T. परीक्षा. 2018](a) साधु(b) शून्य(c) सांसारिक(d) हस्ताक्षेपCorrect Answer: (d) हस्ताक्षेपSolution:'हस्ताक्षेप' अशुद्ध वर्तनी है, इसका शुद्ध रूप है- 'हस्तक्षेप।16. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छाँटिए- [Haryana.TET Exam 1st Paper (I-V), 2013](a) अगामी(b) केन्द्रिय(c) अधीन(d) दिक्षाCorrect Answer: (c) अधीनSolution:'अधीन' शुद्ध शब्द है। अन्य विकल्पों में अशुद्ध शब्द हैं। शुद्ध शब इस प्रकार हैं आगामी, केन्द्रीय, दीक्षा।17. 'आलौकिक' का शुद्ध शब्द है- [T.G.T. परीक्षा, 2009](a) अलौकुक(b) अलोकिक(c) अलौकिक(d) आलोकुकCorrect Answer: (c) अलौकिकSolution:'आलौकिक' का शुद्ध शब्द 'अलौकिक' है।18. अघोलिखित में वर्तनी की दृष्टि से एक शब्द अशुद्ध है- [U.P P.C.S. (Pre), 2017](a) अन्तर्धान(b) अनुगृहीत(c) आध्यात्म(d) अधीनCorrect Answer: (c) आध्यात्मSolution:आध्यात्म वर्तनी अशुद्ध है। शुद्ध वर्तनी अध्यात्म है।19. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी कौन-सी है? [U.P.P.C.S. (Mains), 2010](a) अनधिकार(b) अनाधिकार(c) अनधीकार(d) अनाधीकारCorrect Answer: (a) अनधिकारSolution:विकल्प (a) में प्रस्तुत शब्द शुद्ध वर्तनी वाला है. जबकि अन्या विकल्पों में अशुद्ध वर्तनी हैं।20. निम्न में वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2018 (IV)](a) प्रादेशिक(b) माधुर्य(c) व्याप्त(d) प्रमाणिकCorrect Answer: (d) प्रमाणिकSolution:प्रमाणिक' वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है. जिसका शुद्ध रूप प्रामाणिक है।Submit Quiz« Previous12345Next »