वर्तनी (Part – I)Total Questions: 5031. निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द छाँटिए - [Haryana.TET Exam 1st Paper (I-V), 2013](a) क्षत्रिय(b) धोखा(c) श्रेष्ठ(d) अविष्कारCorrect Answer: (d) अविष्कारSolution:'अविष्कार' अशुद्ध वर्तनी शब्द है, शुद्ध वर्तनी 'आविष्कार' शब्द है।32. इनमें से शुद्ध वर्तनी का शब्द है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2006](a) अनिधिकृत(b) अनाधिकृत(c) अनधिक्रित(d) अनधिकृतCorrect Answer: (d) अनधिकृतSolution:विकल्प (d) में प्रस्तुत शब्द 'अनधिकृत' शुद्ध वर्तनी वाला है, शेष शब्दों की वर्तनी अशुद्ध है।33. इनमें से गलत वर्तनी का शब्द है: [G.I.C. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2017](a) आधीन(b) ज्योत्स्ना(c) अहर्निश(d) अनुगृहीतCorrect Answer: (a) आधीनSolution:आधीन गलत वर्तनी है, शुद्ध वर्तनी अधीन है। शेष वर्तनी शुद्ध है।34. अशुद्ध शब्द है- [M.P. Professional Exam.15.12.2017](a) कृपालु(b) आसू(c) शिशु(d) दयालुCorrect Answer: (b) आसूSolution:'आसू' शब्द में अनुनासिक की अशुद्धि है। आसू का शुद्ध रूप आँसू है। शेष तीनों शब्द शुद्ध हैं। आँसू का तत्सम 'अश्रु' होता है।35. निम्नलिखित वाक्य में मोटे छपे शब्द की शुद्ध वर्तनी कौन-सी है? [राजस्व लेखपाल (द्वितीय पाली) परीक्षा, 2015]अत्याधिक व्यस्तता से जीवन में नीरसता आ जाती है।(a) अत्यधिक(b) अतयाधिक(c) अत्यधीक(d) अत्याधीकCorrect Answer: (a) अत्यधिकSolution:'अत्याधिक' अशुद्ध वर्तनी है, इसकी शुद्ध वर्तनी 'अत्यधिक' होगी।36. 'अंकिक' का शुद्ध रूप निम्नलिखित में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.14.12.2017](a) अंकित(b) अन्किक(c) अनकिक(d) आकिकCorrect Answer: (d) आकिकSolution:अकिक' का शुद्ध रूप आंकिक होता है।37. 'शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [PET Exam-2021](a) बड़ष्कार(b) बहिष्कार(c) बाहिष्कार(d) बहीष्कारCorrect Answer: (b) बहिष्कारSolution:शुद्ध वर्तनी' बहिष्कार है। शेष अशुद्ध है।38. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है- [U.P.R.O/A.R.O. (Pre) - 2021](a) परिच्छा(b) परीच्छा(c) परीक्षा(d) परिक्षाCorrect Answer: (c) परीक्षाSolution:'परीक्षा' बर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है। अन्य दिए गए शब्द 'परीक्षा' शब्द के विकृत रूप हैं।39. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है? [SSC. G.D.-2021](a) नीरीह(b) नीरिह(c) निरिह(d) निरीहCorrect Answer: (d) निरीहSolution:उपर्युक्त विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी विकल्प (d) अर्थात् निरीह शब्द की है। निरीह विशेषण शब्द है, जिसका अर्थ इच्छा एवं तृष्णा से रहित/उदासीन होता है।40. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी बाला शब्द कौन-सा है? [SSC. G.D.-2021](a) निमीलित(b) नीमीलित(c) निमीलीत(d) निमिलितCorrect Answer: (a) निमीलितSolution:उपर्युक्त शब्दों में 'निमीलित' शब्द की वर्तनी सही है। निमीलित का अर्थ बन्द किए हुए नेत्र होता है या जो खुला न हो। यह तत्सम विशेषण शब्द है, जिसके पर्याय निमीलन, निमेष, निमेषण इत्यादि है।Submit Quiz« Previous12345Next »