वर्तनी (Part – I)Total Questions: 5041. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- [UPPCS (C-SAT) Exam-2021](a) कवयत्री(b) घनिष्ठ(c) चिन्ह(d) ईर्षाCorrect Answer: (b) घनिष्ठSolution:'घनिष्ठ' शब्द शुद्ध वर्तनी वाला है, जबकि अन्य शब्दों के शुद्ध रूप इस प्रकार है-शुद्धअशुद्धकवयित्रीकवयत्रीचिह्नचिन्हईर्ष्याईर्षातत्त्वतत्व महत्त्वमहत्व42. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है? [SSC. G.D.-2021](a) घनिष्ट(b) घनीष्ठ(c) घनीष्ट(d) घनिष्ठCorrect Answer: (d) घनिष्ठSolution:उपर्युक्त शब्दों में सही वर्तनी वाला शब्द 'घनिष्ठ' है। 'घनिष्ठ' तत्सम, विशेषण शब्द है। जिसके साथ अत्यधिक मित्रता हो, उसे घनिष्ठ कहते हैं।43. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें। [SSC. G.D.-2021](a) वीनति(b) विनती(c) विनति(d) वीनतीCorrect Answer: (b) विनतीSolution:उपर्युक्त में से सही वर्तनी वाला शब्द 'विनती' है। 'विनती' तत्सम, स्त्रीलिंग शब्द है जिसका अर्थ प्रार्थना' होता है। 'विनति' तत्सम, स्त्रीलिंग शब्द है. जिसका अर्थ झुका हुआ होता है। शेष शब्द सार्थक नहीं है।44. इन शब्दों में से शुद्ध शब्द का चयन करें। [UPPCL-JE-(Cilvil) Exam, 2016](a) आकस्मिक(b) आकासमीक(c) आकास्त्मिक(d) आक्सिमिकCorrect Answer: (a) आकस्मिकSolution:उक्त दिये गये विकल्पों में सही शब्द 'आकस्मिक' है।45. निम्नलिखित में अशुद्ध वर्तनी का शब्द है- [U.P. R.O./A.R.O (Pre), 2017](a) वाङ्मय(b) उत्कर्ष(c) वैमनस्य(d) मिथलेशकुमारीCorrect Answer: (d) मिथलेशकुमारीSolution:विकल्प (d) में अशुद्ध वर्तनी है। शुद्ध वर्तनी 'मिथिलेशकुमारी' है। अन्य विकल्पों में शुद्ध वर्तनी हैं।46. शुद्ध वर्तनी है- [MP. PCS (C-SAT) Exam, 2016 High Court R.O. Exam, 2016](a) वाल्मीकी(b) वाल्मीकि(c) वालमीकी(d) वाल्मिकिCorrect Answer: (b) वाल्मीकिSolution:'वाल्मीकि' शुद्ध वर्तनी है। दिए गए अन्य विकल्प वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है।47. निम्न में शुद्ध रूप कौन-सा है? [P.G.T. परीक्षा, 2009](a) प्रदर्शिनी(b) प्रदर्शनी(c) प्रर्दशिनी(d) पर्दिशनीCorrect Answer: (b) प्रदर्शनीSolution:'प्रदर्शनी' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है, शेष शब्द अशुद्ध हैं।48. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [T.G.T. परीक्षा, 2010 U.P.P.C.S. (Pre), 2015](a) कुमुदत्ती(b) कुमुदुनी(c) कुमुदिनी(d) कुमदुनीCorrect Answer: (c) कुमुदिनीSolution:'कुमुदिनी' शुद्ध वर्तनी है, शेष शब्द अशुद्ध हैं।49. सही शब्द का चयन कीजिए। [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा, 2006](a) पारणति(b) परीष्णति(c) परिणति(d) पारिणतिCorrect Answer: (c) परिणतिSolution:'परिणति' सही वर्तनी है। शेष शब्दों की वर्तनी गलत है।50. कौन-सा शब्द शुद्ध है? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)](a) छियालीस(b) छयालीस(c) छियालिस(d) छयालिसCorrect Answer: (a) छियालीसSolution:'छियालीस' शब्द शुद्ध है। शेष शब्द अशुद्ध है।Submit Quiz« Previous12345