Correct Answer: (b) जम्मू और कश्मीर
Note: प्रश्नकाल में भारत में 200 मिलीमीटर (20 सेमी.) की औसत वर्षा जम्मू और कश्मीर में जास्कर श्रेणी के उत्तर तथा राजस्थान के पश्चिमी भाग पर होती थी। अतः विकल्प (b) सही उत्तर माना जा सकता है, परंतु समग्र राज्य के दृष्टिकोण से देखें तो उपर्युक्त में से कोई भी उत्तर सही नहीं होगा। भारत के वर्षा आंकड़े 2022 के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में 1040.4 मिमी., असम में 2375.7 मिमी., बिहार में 894.5 मिमी., पश्चिम बंगाल में 1558.8 मिमी., मणिपुर में 1225.2 मिमी., त्रिपुरा में 1772.8 मिमी., ओडिशा में 1466.7 मिमी., केरल में 2897.1 मिमी., तमिलनाडु में 1130.6 मिमी. तथा कर्नाटक में 1566.5 मिमी. वार्षिक वर्षा होती है।