कथन (A): भारत में अन्तर्देशीय जल मार्गों का पर्याप्त विकास नहीं हुआ है।
कारण (R): भारत के अधिकतर भागों में वर्षा साल के चार महीनों में ही होती है।
Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
Note: भारत में अन्तर्देशीय जल मार्गों का पर्याप्त विकास नहीं हुआ है तथा भारत के अधिकतर भागों में वर्षा साल के चार महीनों में ही होना इसका मुख्य कारण है। अधिकांश समय तक मौसमी नदियों में परिवहन योग्य जल का अभाव रहता है, जिससे अन्तर्देशीय जलमार्गों के विकास में बाधा उत्पन्न हो जाती है। अतः कथन और कारण दोनों सही हैं तथा, कारण कथन की सही व्याख्या कर रहा है