संज्ञा सम्बन्धी अशुद्धियाँ
Total Questions: 50
दिए गए वाक्यों में विकल्प (b) में दिया गया वाक्य अशुद्ध है। इसका शुद्ध रूप है- रात या रात्रि को उसके प्राण-पखेरू उड गये।
'शीला प्रतिदिन स्कूल जाती है' वाक्य शुद्ध है। तूने कहाँ जाना है, श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं, उसका प्राण पखेरू उड़ गया वाक्य अशुद्ध हैं। इनके शुद्ध रूप क्रमशः तुम्हें कहाँ जाना है?, श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं तथा उसके प्राण उड़ गए।
"यह वही लड़का है, उसको तुमने पीटा था"। वाक्य में अशुद्ध अंश है उसको तुमने। इसका शुद्ध रूप 'जिसको तुमने' होगा।
'यहाँ शत्रु से खतरा है' वाक्य शुद्ध है।
'वहाँ मिष्टान्न की बड़ी दुकान है।' वाक्य शुद्ध है। अन्य वाक्यों का शुद्ध रूप इस प्रकार है-
आपकी राय में यह काम जरूरी है।
'भारत' कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फैला है।
उन्होंने पुस्तकें एकत्रित कर ली हैं।
मैं और मेरे मित्र को क्रिकेट खेलने का शौक है। इस वाक्य में त्रुटिपूर्ण अंश 'मैं और' है। मैं और के स्थान पर 'मुझे और' होना चाहिए।
'मेरे को बाजार जाना है।' इस वाक्य में सर्वनाम सम्बन्धी अशुद्धि है। इस वाक्य में 'मेरे को' के स्थान पर 'मुझे' सर्वनाम का प्रयोग होना चाहिए। शुद्ध वाक्य इस प्रकार होगा- 'मुझे बाजार जाना है।'
मैं असफल रहा क्योंकि हमने परिश्रम नहीं किया था। वाक्य में 'हमने परिश्रम' त्रुटिपूर्ण/अशुद्ध अंश है। इसके स्थान पर 'मैंने परिश्रम' का प्रयोग किया जाना चाहिए।
तुम्हारा पालन-पोषण कौन किया?
उपर्युक्त वाक्य के रेखांकित खण्ड में 'किसने किया' शब्दावली का चयन करना उपयुक्त है, क्योंकि पालन-पोषण के सन्दर्भ में किसने सर्वनाम का प्रयोग उपयुक्त है।
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -
दिए गए वाक्यों में 'उसे शिमला जाना है।' वाक्य शुद्ध है।