संज्ञा सम्बन्धी अशुद्धियाँ
Total Questions: 50
किताब स्त्रीीलिंगा है। आत अपने-अपने' के स्थान पर अपनी-अपनी होना चाहिए।
तेज़ चलने वाली गाड़ियाँ प्रायः सबकी पसन्दीदा होती हैं।
उपर्युक्त पदबन्ध का सही विशेषण विकल्प (d) तेज चलने वाली है। वस्तुतः इस पदबन्ध में गाड़ियाँ 'विशेष्य' तथा तेज 'विशेषण' शब्द है। 'विशेष्य' उस पद या शब्द को कहते हैं, जिसकी विशेषता बताई जाती है।
यह कहना आपकी गलती है।, चरखा चलाना चाहिए।, मुझसे यह काम सम्भव नहीं। ये तीनों वाक्य शुद्ध हैं। अतः उपर्युक्त में से कोई भी अशुद्ध वाक्य नहीं है।
पिता जी मेरे परीक्षाफल से सन्तुष्ठ नहीं हुए।
उपर्युक्त वाक्य में सन्तुष्ठ शब्द वर्तनी त्रुटियुक्त है, क्योंकि सही वर्तनी 'सन्तुष्ट' होती है। इसका त्रुटि रहित वाक्य इस प्रकार होगा- पिता जी मेरे परीक्षाफल से सन्तुष्ट नहीं हुए।
'आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिन्दगी मानसिक तनाव से गुजर गई है।'
प्रस्तुत वाक्य में 'गुजर गई है।' के स्थान पर 'गुजर रही है।' होना चाहिए।
'वह सोते सोते जाग' पड़ा वाक्य क्रिया सम्बन्धित शुद्ध वाक्य है, शेष अशुद्ध हैं।
'लीची' स्त्रीलिंग के अन्तर्गत आती है। अतः 'खरीदने हैं' के स्थान पर 'खरीदनी है' होना चाहिए।
विकल्प (d) का वाक्य सर्वाधिक सही वाक्य है। 'यद्यपि' के साथ सदैव 'तथापि' का प्रयोग होता है।
विकल्प (a) में प्रस्तुत वाक्य अशुद्ध है। इस वाक्य में चूँकि हर एक खिलाड़ी अर्थात् एकवचन की बात की जा रही है, अतः 'गये' के स्थान पर 'गया' होगा। इसका शुद्ध वाक्य इस प्रकार है-प्रत्येक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गया। इसे इस रूप में भी लिखा जा सकता है-हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गया।
उपर्युक्त वाक्यों में से "एक गीतों की पुस्तक लाओ", वाक्य अशुद्ध है। इसका शुद्ध रूप "गीतों की एक पुस्तक लाओ" होगा। शेष वाक्य शुद्ध हैं।