Solution: जिस वाक्य से किसी प्रकार की सम्भावना या सन्देह का बोध होता है, उस वाक्य को सन्देहवाचक वाक्य कहते हैं; जैसे- 'शायद कल निकुंज यहाँ आए', 'लगता है तुम यह काम कर लोगे।' प्रश्नवाचक वाक्य के उदाहरण हैं आपका पूरा नाम क्या है?, राधा तुम स्कूल कब जाओगी?, इच्छावाचक वाक्य के उदाहरण हैं भगवान तुम्हें दीर्घायु करें, नववर्ष मंगलमय हो। विधानवाचक (विधिवाचक) वाक्य के उदाहरण हैं- राधा पढ़ती है, मेरा काम खत्म हो गया।