वाक्य रचना (Part-2)Total Questions: 3621. "शायद आज रोशनी गुल हो जाए और सिनेमा न हो" वाक्य में अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद होगा - [Rajasthan. TET Exam Ist Paper (I-V), 2012](a) संकेतवाचक(b) विधानवाचक(c) इच्छाबोधक(d) सन्देहवाचकCorrect Answer: (d) सन्देहवाचकSolution:"शायद आज रोशनी गुल हो जाए और सिनेमा न हो।" वाक्य अर्थ की दृष्टि से सन्देहवाचक वाक्य है।22. "जो धन कमाते हों उसमें से थोड़ा अवश्य बचाना चाहिए।" में वाक्य का प्रकार पहचानिए- [MPSI (SI) Exam, 08 Sep 2016 (02:00 PM)](a) विधिवाचक(b) विस्मयवाचक(c) प्रश्नवाचक(d) इच्छावाचकCorrect Answer: (d) इच्छावाचकSolution:प्रश्नगत वाक्य इच्छावाचक वाक्य का उदाहरण है। जिस वाक्य में कहने वाले की इच्छा या कामना का बोध हो, इच्छावाचक वाक्य कहलाता है।23. ईश्वर तुम्हें दीर्घायु दें। अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद बताएँ। [UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा, 2016](a) प्रश्नवाचक वाक्य(b) विस्मयवाचक वाक्य(c) इच्छावाचक वाक्य(d) निषेधवाचक वाक्यCorrect Answer: (c) इच्छावाचक वाक्यSolution:ईश्वर तुम्हें दीर्घायु दें अर्थ के आधार पर यह वाक्य 'इच्छावाचक वाक्य' की श्रेणी में आता है।24. 'ईश्वर तुम्हें सफलता प्रदान करे।' यह वाक्य है- [Rajasthan. TET Exam Ist Paper (I-V), 2015](a) संकेतवाचक(b) विधानवाचक(c) इच्छावाचक(d) विस्मयवाचकCorrect Answer: (c) इच्छावाचकSolution:'ईश्वर तुम्हें सफलता प्रदान करें।' यह वाक्य इच्छावाचक वाक्य है। जिन वाक्यों से इच्छा, आशीर्वाद, शुभकामना, आशा आदि का भाव प्रकट हो, उसे 'इच्छावाचक वाक्य' कहते हैं।25. 'पानी न बरसता तो धान सूख जाता। किस प्रकार का वाक्य है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 प्रथम पाली (30/09/2019)](a) आज्ञावाचक(b) संकेतवाचक(c) सन्देहवाचक(d) इच्छावाचकCorrect Answer: (b) संकेतवाचकSolution:'पानी न बरसता तो धान सूख जाता' यह संकेतवाचक वाक्य है। जहाँ एक वाक्य दूसरे की सम्भावना पर निर्भर हो, वहाँ संकेतवाचक वाक्य होता है।26. 'आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।' अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है- [UPSSSC अमीन परीक्षा, 2016](a) सन्देहवाचक वाक्य(b) इच्छावाचक वाक्य(c) संकेतवाचक वाक्य(d) आज्ञावाचक वाक्यCorrect Answer: (c) संकेतवाचक वाक्यSolution:'आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।' अर्थ के आधार पर यह वाक्य संकेतवाचक वाक्य है। जिन वाक्यों में एक क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर निर्भर होता है, उन्हें 'संकेतवाचक वाक्य' कहते हैं।27. 'उसने अपने को निर्दोष घोषित किया।' इस सरल वाक्य के मिश्र वाक्य का रूप निम्नलिखित में से कौन-सा है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 द्वितीय पाली (01/10/2019)](a) उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।(b) उसने कहा और वह निर्दोष घोषित हुआ।(c) उसने कहा कि उसे निर्दोष घोषित किया जाए।(d) उसने कहा कि मैं अपने को निर्दोष घोषित कर रहा हूँ।Correct Answer: (a) उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।Solution:प्रश्नगत सरल वाक्य' उसने अपने को निर्दोष घोषित किया' के मिश्र वाक्य का रूप इस प्रकार है 'उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ। 'जिस वाक्य में एक साधारण वाक्य के अतिरिक्त उसके अधीन दूसरा अंगवाक्य हो, उसे 'मिश्र वाक्य' कहते हैं।28. साधारण वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिएः [MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)]'हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।' (a) हरसिंगार की ओर देखता हूँ, तब मुझे रीता की याद क्यों आती है?(b) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ, तब मुझे रीता की याद नहीं आती है।(c) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ, तब मुझे रीता की याद आ जाती है।(d) मैं हरसिंगार की ओर देखता और मुझे रीता की याद आ जाती है।Correct Answer: (c) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ, तब मुझे रीता की याद आ जाती है।Solution:'हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।' उक्त साधारण वाक्य का मिश्र वाक्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा- जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ, तब मुझे रीता की याद आ जाती है।29. सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो : [MPSI (SI) Exam, 29th oct 2017 (09:00 AM)]परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है। (a) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।(b) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।(c) जब परिश्रम किया जाता है, तो परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।(d) जब परिश्रम किया जाता है, तब परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।Correct Answer: (d) जब परिश्रम किया जाता है, तब परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।Solution:परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है। उक्त सरल वाक्य का मिश्र वाक्य में रूपान्तरण इस प्रकार होगा जब परिश्रम किया जाता है, तब परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।30. साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाइएः [MPSI (SI) Exam, 28 Oct 2017 (09:00 AM)]"कुमुद आकर चली गई।" (a) कुमुद आते ही चली गई।(b) आई कुमुद और चली गई।(c) कुमुद आई और चली गई।(d) कुमुद चली गई और आई।Correct Answer: (c) कुमुद आई और चली गई।Solution:"कुमुद आकर चली गई।" उक्त साधारण वाक्य का संयुक्त वाक्य में रूपान्तरण इस प्रकार होगा- कुमुद आई और चली गई।Submit Quiz« Previous1234Next »