Total Questions: 36
"शायद आज रोशनी गुल हो जाए और सिनेमा न हो।" वाक्य अर्थ की दृष्टि से सन्देहवाचक वाक्य है।
प्रश्नगत वाक्य इच्छावाचक वाक्य का उदाहरण है। जिस वाक्य में कहने वाले की इच्छा या कामना का बोध हो, इच्छावाचक वाक्य कहलाता है।
ईश्वर तुम्हें दीर्घायु दें अर्थ के आधार पर यह वाक्य 'इच्छावाचक वाक्य' की श्रेणी में आता है।
'ईश्वर तुम्हें सफलता प्रदान करें।' यह वाक्य इच्छावाचक वाक्य है। जिन वाक्यों से इच्छा, आशीर्वाद, शुभकामना, आशा आदि का भाव प्रकट हो, उसे 'इच्छावाचक वाक्य' कहते हैं।
'पानी न बरसता तो धान सूख जाता' यह संकेतवाचक वाक्य है। जहाँ एक वाक्य दूसरे की सम्भावना पर निर्भर हो, वहाँ संकेतवाचक वाक्य होता है।
'आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।' अर्थ के आधार पर यह वाक्य संकेतवाचक वाक्य है। जिन वाक्यों में एक क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर निर्भर होता है, उन्हें 'संकेतवाचक वाक्य' कहते हैं।
प्रश्नगत सरल वाक्य' उसने अपने को निर्दोष घोषित किया' के मिश्र वाक्य का रूप इस प्रकार है 'उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ। 'जिस वाक्य में एक साधारण वाक्य के अतिरिक्त उसके अधीन दूसरा अंगवाक्य हो, उसे 'मिश्र वाक्य' कहते हैं।
'हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।'
'हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।' उक्त साधारण वाक्य का मिश्र वाक्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा- जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ, तब मुझे रीता की याद आ जाती है।
परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।
परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है। उक्त सरल वाक्य का मिश्र वाक्य में रूपान्तरण इस प्रकार होगा जब परिश्रम किया जाता है, तब परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।
"कुमुद आकर चली गई।"
"कुमुद आकर चली गई।" उक्त साधारण वाक्य का संयुक्त वाक्य में रूपान्तरण इस प्रकार होगा- कुमुद आई और चली गई।