वाक्य रचना (Part-2)Total Questions: 3631. सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिएः "वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।" [MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)](a) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।(b) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।(c) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।(d) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।Correct Answer: (a) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।Solution:"वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।" उक्त सरल वाक्य का संयुक्त वाक्य में रूपान्तरण इस प्रकार होगा- वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।32. सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलो : [MPSI (SI) Exam, 29th oct 2017 (09:00 AM)]'बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया। (a) 'ज्यो ही बच्चा दौड़ा वह मेरे पास आया।'(b) 'जैसे ही बच्चा दौड़ा वैसे ही मेरे पास आया।'(c) 'बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।'(d) 'बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।'Correct Answer: (d) 'बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।'Solution:'बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।' उक्त सरल वाक्य का संयुक्त सरल वाक्य में रूपान्तरण इस प्रकार होगा- 'बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।33. संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलो : "अतिथि आये और कार्यक्रम शुरू हुआ।" [MPSI (SI) Exam, 28 Oct 2017 (09:00 AM)](a) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरू हुआ।(b) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरू हुआ।(c) अतिथि के आने के साथ ही कार्यक्रम शुरू हुआ।(d) ज़्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरू हुआ।Correct Answer: (b) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरू हुआ।Solution:"अतिथि आये और कार्यक्रम शुरू हुआ।" उक्त संयुक्त वाक्य का सरल वाक्य में रूपान्तरण इस प्रकार होगा- अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरू हुआ।34. संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए 'उसने कहा और मैं मान गया।' [MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)](a) उसके कहने से मैं क्यों मानू।(b) उसके कहने से मैं मान गया।(c) मैं मान गया उसके कहने से।(d) जैसे ही उसने कहा वैसे ही मैं मान गया।Correct Answer: (b) उसके कहने से मैं मान गया।Solution:प्रश्नगत संयुक्त वाक्य का सरल वाक्य में रूपान्तरण होगा- उसके कहने से मैं मान गया।35. 'वह दण्ड से बचना चाहता था, इसलिए भाग गया।' - यह एक संयुक्त वाक्य है। इसका सरल रूप होगा- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (III)](a) क्योंकि वह दण्ड से बचना चाहता था, इसलिए भाग गया।(b) दण्ड से बचने के लिए वह भाग गया।(c) वह भाग गया क्योंकि दण्ड से बचना चाहता था।(d) वह भागा क्योंकि उसे दण्ड से बचना था।Correct Answer: (b) दण्ड से बचने के लिए वह भाग गया।Solution:प्रश्नगत संयुक्त वाक्य का सरल रूप है- दण्ड से बचने के लिए वह भाग गया।36. मिश्र वाक्य को साधारण वाक्य में बदलिएः [UPSSSC राजस्व निरीक्षण परीक्षा, 2016 MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)]'जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।' (a) लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।(b) लोकप्रिय कवि का सम्मान करना चाहिए।(c) लोकप्रिय कवि को सम्मानित सभी के द्वारा करते हैं।(d) लोकप्रिय कवि जो होता है, उसका सभी सम्मान करते हैं।Correct Answer: (a) लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।Solution:प्रश्नगत मिश्र वाक्य का साधारण वाक्य में रूपान्तरण होगा-लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।Submit Quiz« Previous1234