Correct Answer: (d) क्षोभमंडल
Note: वायुमंडल की परतों में क्षोभमंडल का अर्थ 'मिश्रण का क्षेत्र' है। मौसम की प्रायः सभी घटनाएं जिनमें बादल, ओला, कुहरा, तुषार, मेघ गर्जन, आंधी, तूफान आदि सम्मिलित हैं, क्षोभमंडल में घटित होती है। क्षोभमंडल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें बढ़ती ऊंचाई के साथ तापमान में कमी होती जाती है।