Correct Answer: (c) 1, 2 तथा 3
Solution:क्षोभमण्डल में मौसम संबंधी घटनाएं होती हैं। ओजोन परत सामान्यतः समतापमण्डल में विस्तारित होती है, जबकि आयनमण्डल से ही पृथ्वी की सतह की ओर रेडियो तरंगों का परावर्तन होता है। ध्रुव ज्योति का संबंध भी आयनमण्डल (तापमण्डल का भाग) से ही होता है। अतः 1, 2 एवं 3 सही सुमेलित हैं, जबकि 4 सुमेलित नहीं है।