वायुमण्डल

Total Questions: 23

11. संचार उपग्रह वायुमण्डल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005 R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (a) बहिर्मण्डल में
Solution:संचार उपग्रह भू-स्थैतिक कक्षा में विषुवत रेखा से लगभग 36,000 किमी. की ऊंचाई पर स्थापित किए जाते हैं। वायुमण्डलीय स्तरों में लगभग 640 किमी. के ऊपर बहिर्मण्डल का विस्तार पाया जाता है। अतः वायुमण्डल की सबसे ऊपरी परत बहिर्मण्डल में ही संचार उपग्रह अवस्थित रहते हैं।

12. निम्नलिखित में से कौन से वायुमण्डल के स्तरों एवं उनके अभिलक्षणों के सुमेलन में सही हैं? [U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

1. क्षोभमण्डल - मौसम संबंधी घटनाएं
2. समतापमण्डल - ओजोन परत
3. आयनमण्डल - पृथ्वी की सतह की ओर परावर्तित रेडियो तरंगें
4. मध्यमण्डल - ध्रुव ज्योति

Correct Answer: (c) 1, 2 तथा 3
Solution:क्षोभमण्डल में मौसम संबंधी घटनाएं होती हैं। ओजोन परत सामान्यतः समतापमण्डल में विस्तारित होती है, जबकि आयनमण्डल से ही पृथ्वी की सतह की ओर रेडियो तरंगों का परावर्तन होता है। ध्रुव ज्योति का संबंध भी आयनमण्डल (तापमण्डल का भाग) से ही होता है। अतः 1, 2 एवं 3 सही सुमेलित हैं, जबकि 4 सुमेलित नहीं है।

13. वायुमण्डल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पाई जाती हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (a) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
Solution:भारी गैसें वायुमण्डल के निचले भाग में तथा हल्की गैसें ऊपरी भाग में पाई जाती हैं। इस प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड धरातल से लगभग 20 किमी. ऊंचाई तक, ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन लगभग 100 किमी. तक, हाइड्रोजन लगभग 125 किमी. तक तथा ओजोन को छोड़कर अन्य गैसें इससे अधिक ऊंचाई पर पाई जाती हैं। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

14. वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1993 U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2014]

Correct Answer: (b) नाइट्रोजन
Solution:वायुमण्डल में नाइट्रोजन (78.084%) सर्वाधिक पाई जाती है।

15. निम्नलिखित में से कौन-सी एक वायुमण्डल में स्थायी गैस है? [U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

Correct Answer: (c) नाइट्रोजन
Solution:वायुमण्डल में स्थायी गैस उन गैसों को कहते हैं, जिनका प्रतिशत दिन- प्रतिदिन नहीं बदलता है। इन गैसों में मुख्यतः नाइट्रोजन, ऑक्सीजन एवं आर्गन को रखा जाता है। वायुमण्डल में तीन गैसों को छोड़कर शेष सभी गैसों की प्रतिशतता अत्यंत न्यून होती है और कुछ गैसों की प्रतिशतता परिस्थितियों के अनुसार बदलती रहती है। इसलिए इन सभी को अस्थायी गैसों की श्रेणी में रखा जाता है।

16. पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है- [I.A.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (c) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
Solution:तापक्रम एवं वायुदाब के आधार पर वायुमण्डलीय परतों को धरातल से ऊपर की ओर विभाजित स्तरों का क्रम इस प्रकार है-

परिवर्तन मण्डल/क्षोभमण्डल-धरातल से लगभग 15 किमी.
समतापमण्डल - लगभग 15-50 किमी.
मध्यमण्डल - लगभग 50-80 किमी.
आयनमण्डल - लगभग 80-640 किमी.
बहिर्मण्डल - लगभग 640 किमी. से ऊपर
मध्यमण्डल के ऊपर स्थित मण्डल को तापमण्डल कहते हैं। इसके निचले भाग में आयनमण्डल स्थित है।
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।

17. समतापमण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होतीं।
Solution:समतापमण्डल पृथ्वी के वायुमण्डल की दूसरी प्रमुख परत है। यह परत क्षोभमण्डल तथा मध्यमण्डल के बीच अवस्थित है। समतापमण्डल बहुत ही शुष्क है तथा यहां की वायु में जलवाष्प बहुत ही कम मात्रा में पाई जाती है, इसलिए इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं न के बराबर होती हैं। व्यावसायिक जेट विमान वायुमण्डलीय विक्षोभ से बचने के लिए निचली समतापमण्डल को उड़ान भरने हेतु आदर्श स्थिति मानते हैं।

18. ओजोन परत अवस्थित है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1997 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010 Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (c) समतापमण्डल में
Solution:ओजोन परत (Ozone layer) समतापमण्डल (Stratosphere) के निचले भाग में लगभग 10-50 किमी. की ऊंचाई पर पाई जाती है। इस परत की अधिकतम ऊंचाई 55 किमी. तक बताई जाती है, परंतु ओजोन का परत के रूप में सर्वाधिक संकेंद्रण लगभग 15-35 किमी. तक ही है। नोट- ओजोन परत का बहुत थोड़ा भाग ऊपरी क्षोभमंडल में भी आता है।

19. ओजोन परत स्थित है - [U.P.P.C.S. (Mains) 2005 U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

Correct Answer: (c) समताप मंडल
Solution:ओजोन परत (Ozone layer) समतापमण्डल (Stratosphere) के निचले भाग में लगभग 10-50 किमी. की ऊंचाई पर पाई जाती है। इस परत की अधिकतम ऊंचाई 55 किमी. तक बताई जाती है, परंतु ओजोन का परत के रूप में सर्वाधिक संकेंद्रण लगभग 15-35 किमी. तक ही है। नोट- ओजोन परत का बहुत थोड़ा भाग ऊपरी क्षोभमंडल में भी आता है।

20. सूरज से निकले विनाशकारी रेडिएशन से निम्न में से कौन जीवन सुरक्षा करता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) ओजोन की परत
Solution:ओजोन परत सूर्य से निकलने वाले विनाशकारी रेडिएशन से पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा करती है। यह भूतल पर पराबैंगनी विकिरण को रोककर पृथ्वी को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है। यह पृथ्वी के वायुमण्डल के समतापमण्डल (Stratosphere) में धरातल से 15 से 35 किमी. की ऊंचाई पर अधिकांशतः पाई जाती है। ओजोन ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से युक्त एक अणु है। इसका रंग नीला होता है।