Correct Answer: (c) सल्फर डाइऑक्साइड
Note: वे वायु प्रदूषक, जो प्रदूषक स्रोत से सीधे वायु में मिलते हैं, प्राथमिक प्रदूषक कहलाते हैं जैसे- CO, CO₂, SO₂ इत्यादि। जबकि ऐसे वायु प्रदूषक, जो प्राथमिक वायु प्रदूषकों तथा साधारण वातावरणीय पदार्थों की क्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न होते हैं, द्वितीयक वायु प्रदूषक नाम से जाने जाते हैं। जैसे- ओजोन (O₂), पेरॉक्सीएसीटिल नाइट्रेट इत्यादि। अतः पीएएन (Peroxy Acetyl Nitrate), ओजोन तथा स्मॉग (Smog) द्वितीयक प्रदूषक हैं, जबकि सल्फर के ऑक्साइड (मुख्यतः सल्फर डाइऑक्साइड), नाइट्रोजन के ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड आदि प्राथमिक प्रदूषक हैं।