Correct Answer: (a) विटामिन-A - संतरा
Solution:रतौंधी (Night Blindness) मनुष्यों में होने वाला एक प्रमुख रोग है, जो कि शरीर में विटामिन A की कमी के कारण होता है। विटामिन A का प्रमुख कार्य दृष्टि रंगाओं रोडाप्सिन (Visual Pigments) संश्लेषण में भाग लेना होता है। इसका प्रमुख स्रोत हरी सब्जियां, गाजर, यकृत, मछली का तेल इत्यादि हैं। खट्टे फलों (नींबू, संतरा, आंवला आदि) में विटामिन C की प्रचुरता होती है।