Correct Answer: (b) प्रोटीन
Solution:फलियों में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाई जाती है। इनके पौधे लेग्युमिनोसी (Leguminosae) कुल के अंतर्गत शामिल है। इनकी जड़ों की ग्रंथिकाओं में नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले जीवाणु पाए जाते हैं। उदाहरण- मटर, अरहर, मूंग, सोयाबीन, मूंगफली, उड़द आदि।