Correct Answer: (d) लैक्टोबैसीलस
Solution:दूध लैक्टोबैसीलस (Lactobacillus) बैक्टीरिया के कारण खराब या खट्टा (Sour) होता है। यह एक अति महत्वपूर्ण जीवाणु (Bacteria) होता है, जो कि पाचक नाल में पाया जाता है। ये मिल्क शुगर को लैक्टिक अम्ल (Lactic Acid) में बदल देते हैं, जिसके कारण दूध खट्टा हो जाता है। दूध से दही, छाछ तथा पनीर निर्माण का कार्य लैक्टोबैसीलस जीवाणु के द्वारा किया जाता है। इसके अलावा ये जीवाणु शरीर में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को सामान्य बनाए रखने में सहायक होते हैं। ध्यातव्य है कि ये जीवाणु प्रोकैरियोटिक कोशिका वाले सूक्ष्म किस्म के जीव है, जिनमें अविकसित केंद्रक (Incipient Nucleus) पाया जाता है।