Correct Answer: (c) जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल
Solution:कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol, C,H,O) जंतु वसा में मौजूद एक वसीय एल्कोहल है, जो कि रंगहीन, गंधहीन तथा श्वेत क्रिस्टलीय (White) Crystalline) पदार्थ है और इसका मानव हृदय रोग से सीधा संबंध है। निरंतर वसा प्रधान भोजन को करने से रुधिर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है, जिसके परिणामस्वरूप एथिरोस्कलेरोसिस (Atherosclerosis) नामक रोग हो जाता है।