Correct Answer: (c) पोटैशियम, सोडियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम
Solution:जीवधारियों में पोटैशियम (K), सोडियम (Na), मैग्नीशियम (Mg). कैल्शियम (Ca), सल्फर (S), क्लोरीन (CI) इत्यादि की आवश्यकता प्रभूत मात्रा में होती है। अतः इन तत्वों को दीर्घ मात्रा पोषक तत्व (Macro Nutrient Elements) कहते हैं, जबकि लघु मात्रा पोषक तत्वों (Micro Nutrient Elements) की आवश्यकता जीवों को बहुत ही सूक्ष्म मात्रा में होती है।