Correct Answer: (b) सूर्य की किरणें
Solution:विटामिन D का स्रोत सूर्य की किरणें (Sun Rays) हैं। वास्तव में सूर्य की किरणों के द्वारा विटामिन D का निर्माण हमारी त्वचा (Skin) कोशिकाओं द्वारा किया जाता है, जो कि यहां से निर्मित होकर रुधिर में मुक्त हो जाता है। इसके अलावा मक्खन, यकृत, अंडों की जर्दी, वृक्क इत्यादि से भी यह मिलता है। विटामिन D की कमी से बच्चों में रिकेट्स (Rickets) तथा वयस्कों में ओस्टियोमैलेसिया (Osteomalacia) नामक बीमारी हो जाती है। कैल्शियम एवं विटामिन D की संयुक्त रूप से कमी होने पर वयस्को में ऑस्टियोपोरोसिस नामक रोग हो जाता है।