विद्युत ऊर्जाTotal Questions: 71. कोव्वाडा न्यूक्लियर पार्क परियोजना को किस राज्य में स्थापित करने का प्रस्ताव है? [स्नातक स्तरीय (T-I) 31 अगस्त, 2016 (I-पाली)](a) राजस्थान(b) उत्तर प्रदेश(c) आंध्र प्रदेश(d) कर्नाटकCorrect Answer: (c) आंध्र प्रदेशSolution:कोव्वाडा न्यूक्लियर पार्क परियोजना को आंध्र प्रदेश राज्य में स्थापित करने का प्रस्ताव है। यहां से 7248 मेगावॉट (6 × 1208 MW) विद्युत उत्पादित की जाएगी। वर्ष 2031 से यहां से उत्पादन शुरू होने की संभावना है।2. निम्नलिखित में से किस स्थान पर आणविक विद्युत ऊर्जा संयंत्र 'नहीं' है? [CGL (T-I) 01 दिसंबर, 2022 (I-पाली)](a) तारापुर(b) विजयवाड़ा(c) नरौरा(d) रावत भाटाCorrect Answer: (b) विजयवाड़ाSolution:विजयवाड़ा में आणविक विद्युत ऊर्जा संयंत्र नहीं है। भारत में वर्तमान में कैगा, काकरापार, कुडनकुलम, कलपक्कम, नरौरा, रावतभाटा, तारापुर आदि स्थान पर आणविक विद्युत ऊर्जा संयंत्र संचालित हैं।3. रामगुंडम ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से किसके निर्माण के लिए प्रसिद्ध है? [MTS (T-I) 18 अक्टूबर, 2021 (III-पाली)](a) जलविद्युत(b) तापीय ऊर्जा(c) परमाणु ऊर्जा(d) बायो-गैसCorrect Answer: (b) तापीय ऊर्जाSolution:रामगुंडम ऊर्जा संयंत्र तापीय ऊर्जा के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। संयंत्र की कुल क्षमता 2600 मेगावॉट है। यह संयंत्र करीमनगर, तेलंगाना में अवस्थित है। यह भारत का प्रथम आईएसओ 14001 प्रमाणित 'सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन' है।4. निम्नलिखित में से किस राज्य में तिलैया अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट स्थित है? [MTS (T-I) 11 अक्टूबर, 2021 (III-पाली)](a) झारखंड(b) महाराष्ट्र(c) मध्य प्रदेश(d) गुजरातCorrect Answer: (a) झारखंडSolution:तिलैया अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट झारखंड राज्य में स्थित है। यह 3960 (6 × 660) मेगावॉट का इंटीग्रेटेड थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट है।5. निम्नलिखित कथनों की सत्यता के संबंध में सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 15 नवंबर, 2023 (I-पाली)](A) भारत में ज्वारीय ऊर्जा के विकास की अपार संभावनाएं हैं।(B) हिमाचल प्रदेश के मणिकरण में एक भूतापीय ऊर्जा संयंत्र चालू किया गया है।(a) केवल (A) सही है(b) (A) और (B) दोनों गलत हैं(c) केवल (B) सही है(d) (A) और (B) दोनों सही हैंCorrect Answer: (d) (A) और (B) दोनों सही हैंSolution:भारत में ज्वारीय ऊर्जा के विकास की अपार संभावनाएं हैं। हिमाचल प्रदेश के मणिकरण में प्रायोगिक तौर पर एक भूतापीय ऊर्जा संयंत्र चालू किया गया है। अतः कथन (A) और (B) दोनों सही हैं। मणिकरण हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पार्वती नदी के तट पर स्थित है।6. खंभात की खाड़ी, कच्छ की खाड़ी और सुंदरवन क्षेत्र भारत में ....... ऊर्जा के उपयोग के लिए आदर्श स्थिति प्रदान करते हैं। [CGL (T-I) 27 जुलाई, 2023 (I-पाली)](a) पवन(b) ज्वारीय(c) सौर(d) ऊष्मीयCorrect Answer: (b) ज्वारीयSolution:भारत में खंभात की खाड़ी, कच्छ की खाड़ी और सुंदरवन क्षेत्र ज्वारीय ऊर्जा के उपयोग के लिए आदर्श स्थिति प्रदान करते हैं।7. किस नीति के तहत केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने पांच वर्षों के लिए 4500 मेगावॉट की कुल बिजली खरीद के लिए एक योजना आरंभ की है? [CGL (T-I) 18 जुलाई, 2023 (IV-पाली)](a) गतिशक्ति नीति(b) नई ऊर्जा नीति(c) शक्ति नीति(d) ऊर्जा संचय नीतिCorrect Answer: (c) शक्ति नीतिSolution:विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार ने शक्ति नीति के तहत पांच वर्षों में 4500 मेगावॉट की कुल बिजली प्राप्त करने के लिए एक योजना शुरू की। इसका उद्देश्य, बिजली की कमी का सामना करने वाले राज्यों की सहायता करना और बिजली उत्पादन संयंत्रों को उनकी क्षमता बढ़ाने में सहायता करना है।Submit Quiz