Correct Answer: (d) प्रतिरोध घटता है
Solution:ओम का नियम कहता है कि किसी चालक में वोल्टेज या विभवान्तर उस धारा के समानुपाती होता है जो उसमें प्रवाहित होती है, V ∝ I, V = IR (जहाँ V = विभवान्तर, I = धारा, R = प्रतिरोध)। I = V/R (धारा प्रतिरोध के व्युत्क्रमानुपाती होती है। इसका अर्थ है कि जैसे-जैसे प्रतिरोध बढ़ता है, धारा घटती जाती है, और यदि प्रतिरोध घटता है, तो धारा बढ़ती है।)