Correct Answer: (c) जैव-सुरक्षा उपसंधि (प्रोटोकॉल) आनुवंशिक रूपांतरित जीवों से संबद्ध है।
Solution:जैव-सुरक्षा पर कार्टाजेना उपसंधि (प्रोटोकॉल) के पक्षकारों की प्रथम बैठक (MOP) मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में 23-27 फरवरी, 2004 के मध्य संपन्न हुई थी। अतः कथन (a) गलत है। भारत ने जैव-सुरक्षा उपसंधि (प्रोटोकॉल) जैव विविधता पर समझौते पर हस्ताक्षर 23 जनवरी, 2001 को किया था। अतः कथन (b) भी गलत है। जैव-सुरक्षा उपसंधि (प्रोटोकॉल) आनुवंशिक रूपांतरित जीवों से संबद्ध है, इसलिए कथन (c) सही है। संयुक्त राज्य अमेरिका जैव-सुरक्षा पर कार्टाजेना उपसंधि/जैव विविधता पर समझौते का सदस्य नहीं है। यद्यपि अमेरिका पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेता है। अतः कथन (d) भी गलत है।