विराम चिह्न

Total Questions: 26

1. सारणी-1 से सारणी-2 का सही मिलान कीजिए तथा कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए- [UPPCS (C-SAT) Exam - 2021]

(सारणी-1) (Sarani-1 - Table-1) (सारणी-2) (Sarani-2 - Table-2)
(A) अल्पविराम (Alpviraam - Comma) (1) - (Hyphen/Dash)
(B) कोष्ठक (Koshthak - Bracket/Parenthesis) (2) ° (Degree symbol)
(C) संक्षेपसूचक (Sankshepsuchak - Abbreviation indicator/Period) (3) , (Comma)
(D) योजक (Yojak - Hyphen) (4) ( ) (Parentheses)
(A) (B) (C) (D)
 (a) 2 1 3 4
(b) 3 2 4 1
 (c) 1 3 2 4
(d) 3 4 2 1
Correct Answer: (d)
Note:

सही सुमेलित है-

सारणी-I (Sarani-I - Table-I) सारणी-II (Sarani-II - Table-II)
अल्पविराम (Alpviraam - Comma) (,) (Comma)
कोष्ठक (Koshthak - Bracket/Parenthesis) () (Parentheses)
संक्षेपसूचक (Sankshepsuchak - Abbreviation indicator/Period) (°) (Degree symbol - often used for abbreviation in some contexts)
योजक (Yojak - Hyphen) (-) (Hyphen)

2. कोष्ठक में दिए गए विराम चिह्न (;) का नाम क्या है? [V.D.O. परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (c) अर्द्धविराम
Note:

प्रश्नान्तर्गत् दिए गए चिह्न को अर्द्धविराम (;) नाम से जाना जाता है।

महत्त्वपूर्ण विराम चिह्नों के प्रकार

विराम चिह्न का नाम (Viram Chinh ka Naam - Name of Punctuation Mark) संकेत चिह्न (Sanket Chinh - Symbol)
पूर्ण विराम (Purn Viram - Full Stop) (।)
अर्ध विराम (Ardh Viram - Semicolon) (;)
अल्प विराम (Alp Viram - Comma) (,)
उद्धरण चिह्न (Uddharan Chinh - Quotation Marks) (" ")
निर्देशक चिह्न (Nirdeshak Chinh - Dash/Hyphen) (—)
विवरण चिह्न (Vivaran Chinh - Colon-Dash) (:-)
उप विराम (Up Viram - Colon) (:)
विस्मयादिबोधक (Vismayadibodhak - Exclamation Mark) (!)
उद्धरण चिह्न (Uddharan Chinh - Quotation Marks) (' ')
प्रश्नवाचक (Prashnavachak - Question Mark) (?)

3. नाटक या एकांकी में निर्देश के लिए किस चिह्न का प्रयोग होता है? [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (d) कोष्ठक
Note:

नाटक या एकांकी में निर्देशक के लिए कोष्ठक चिह्न का प्रयोग किया जाता है। जैसे- शकुन्तला (दुःखी होकर अपना माथा ठोकते हुए) - हे विधाता ! तूने मेरे ही भाग्य में दुष्यन्त को क्यों जोड़ दिया ?

4. आह कितना सुन्दर दृश्य है- [रेडियो ऑपरेटर (उ. प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]

ऊपर दिए गए वाक्य में सही विराम चिह्न लगाने पर वाक्य क्या होगा ?

 

Correct Answer: (d) आह! कितना सुन्दर दृश्य है।
Note:

'आह कितना सुन्दर दृश्य है' इस वाक्य में सही विराम चिह्न लगाने पर जो वाक्य बनेगा, वह इस प्रकार होगा-

 

5. उन दिनों फोटो नहीं खींची जाती थी भला यह कैसे कहा जा सकता है ऊपर दिए गए वाक्य में सही विराम चिह्न लगाने पर वाक्य क्या होगा ? [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (d) उन दिनों फोटो नहीं खींची जाती थी, भला कैसे कहा जा सकता है?
Note:

उन दिनों फोटो नहीं खींची जाती थी भला यह कैसे कहा जा सकता है। इस वाक्य में सही विराम चिह्न लगाने पर वाक्य इस प्रकार बनेगा- उन दिनों फोटो नहीं खींची जाती थी, भला कैसे कहा जा सकता है?

इस प्रकार अल्प विराम (,) तथा प्रश्नवाचक चिह्न (?) के अभाव

प्रश्न वाक्य में हैं।

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा विवरण चिह्न है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल निरस्त परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (b):-
Note:

दिए गए विराम चिह्नों में से (:-) विवरण चिह्न है। वस्तुतः किसी कथन को विस्तारित करने, स्पष्ट करने या व्याख्या-विश्लेषण करने हेतु विवरण-चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

 

7. कोष्ठक में किया गया चिह्न (^) किसका है? [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस), परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (b) हंसपद चिह्न
Note:

कोष्ठक में किया गया या दिया गया चिह्न (^) हंसपद चिह्न है। इसका प्रयोग तब किया जाता है, जब किसी वाक्य अथवा वाक्यांश में कोई शब्द अथवा अक्षर लिखने में छूट जाता है।

 

8. 'क्या कोई तारे गिन सकता है?' वाक्य में किस चिह्न का प्रयोग हुआ है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024]

Correct Answer: (d) प्रश्नसूचक चिह्न
Note:

क्या कोई तारे गिन सकता है? इस वाक्य में प्रश्नवाचक /प्रश्नसूचक विराम चिह्न का प्रयोग हुआ है।

9. अवतरण चिह्न को और किस नाम से जाना जाता है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024]

Correct Answer: (d) उद्धरण चिह्न
Note:

अवतरण चिह्न को उद्धरण चिह्न के नाम से भी जाना जाता है। अवतरण / उद्धरण को ("") या ('') चिह्न द्वारा व्यक्त करते हैं। इसमें से प्रथम को दुहरा अवतरण चिह्न तथा द्वितीय को इकहरा अवतरण चिह्न कहते हैं।

 

10. कौन-सा विरामचिह्न दो पृथक सत्ताओं या दो शब्दों को जोड़ता है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल निरस्त परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (b) योजक चिह्न
Note:

दो पृथक सत्ताओं या दो शब्दों को जोड़ने वाला विराम चिह्न योजक चिह्न कहलाता है।