विराम चिह्न

Total Questions: 26

11. "कबीर वाणी के डिक्टेटर थे" इस वाक्य में किस विराम चिह्न का प्रयोग हुआ है? [BPSC School Teacher Exam, 2024]

Correct Answer: (c) उद्धरण चिह्न
Note:

"कबीर वाणी के डिक्टेटर थे" इस वाक्य में उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया गया है।

12. निम्नलिखित में से 'लोप सूचक चिह्न' कौन सा है? [CISF परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (a) (.......)
Note:

(.....) लोप सूचक चिह्न या लोप निर्देशक चिह्न है। वस्तुतः जब वाक्य या अनुच्छेद में कुछ अंश को छोड़कर लिखना होता है, तो लोप सूचक चिह्न का प्रयोग किया जाता है। जैसे- राम मिठाई ले आएगा पर मैं साथ नहीं चलूँगा।

अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य

प्रश्नवाचक या प्रश्न सूचक चिह्न (?) है।

विस्मयादिबोधक चिह्न (!) है।

निर्देशक चिह्न (-) है।

13. हंसपद विराम चिह्न कौन-सा है? [V.D.O. परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (d)^
Note:

(^) चिह्न हंसपद विराम है। इसका प्रयोग तब किया जाता है, जब लिखते समय कोई शब्द या शब्दांश छूट जाता है।

कुछ महत्त्वपूर्ण विराम चिह्न

(1) - पूर्ण विराम

(:-) - विवरण चिह्न

(;) - अर्ध विराम

14. किसी के द्वारा कहे गए कथन को मूल रूप से लिखने के लिए कौन-सा विराम चिह्न प्रयुक्त होगा? [V.D.O. परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (a) उद्धरण चिह्न
Note:

किसी के द्वारा कहे गए कथन को मूल रूप से लिखने के लिए उद्धरण विराम चिह्न का प्रयोग होता है।

इस विराम चिह्न के दो रूप हैं-

(i) इकहरा उद्धरण चिह्न ('')

(ii) दुहरा उद्धरण चिह्न (" ")

15. निम्नलिखित में से किस शब्द-युग्म में 'योजक चिह्न' का प्रयोग अनुचित है? [MP. PCS (C-SAT) EXAM, 2022]

Correct Answer: (b) रसोई - घर
Note:

दाल-रोटी, बहुत-सा तथा विरह-मिलन शब्द-युग्मों में योजक चिह्न का सही प्रयोग किया गया है, जबकि रसोई घर में योजन चिह का प्रयोग अनुचित है। इसका सही रूप रसोई घर होगा।

 

16. निम्नलिखित में सही विराम चिह्न से युक्त वाक्य का चुनाव कीजिए - [UPPCS (C-SAT) Exam - 2023]

Correct Answer: (b) सुनो, सुनो, वह गा रही है।
Note:

उपर्युक्त में से सही विराम चिह्न का प्रयोग विकल्प (b) में किया गया है। विकल्प (a) में सही विराम चिह्न हेतु वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का प्रयोग होना चाहिए। विकल्प (c) में सही विराम चिह्न इस प्रकार होगा- राम, लक्ष्मण और शत्रुघ्न पधारे हैं। विकल्प (d) में योजक चिह्न का प्रयोग नहीं होना चाहिए।

 

17. 'आना जाना' में अपेक्षित विराम चिह्न है - [UPSSSC Forest guard - 2021]

Correct Answer: (a) योजक चिह्न
Note:

'आना जाना' में अपेक्षित विराम चिह्न योजक (-) होगा। इसका सही रूप है 'आना-जाना'।

 

18. निम्नलिखित में से किस वाक्य में विराम चिह्नों का सही प्रयोग नहीं हुआ है? [UPSSSC Forest guard - 2021]

Correct Answer: (d) तुम समझते हो कि वह निरा बालक है, परन्तु वह अच्छे-अच्छों के कान काटता है।
Note:

विकल्प (d) में विराम चिह्न का प्रयोग गलत हुआ है। यहाँ पर अल्प विराम (,) का प्रयोग न होकर अर्धविराम (;) का प्रयोग होगा। तुम समझते हो कि वह निरा बालक है; परन्तु वह अच्छे-अच्छों के कान काटता है।

 

19. इनमें से कौन-सा विराम चिह्न ऐसा है, जो हिन्दी में अँग्रेज़ी भाषा से नहीं लिया गया है? [UGC हिन्दी तृतीय प्रश्न-पत्र जून, 2015]

Correct Answer: (d)।
Note:

पूर्णविराम (1) अँग्रेजी का नहीं हिन्दी का अपना विराम-चिह्न है। अँग्रेज़ी में पूर्णविराम की जगह फुल स्टॉप (.) का प्रयोग होता है।

हिन्दी में प्रयुक्त विराम-चिह्न-

अल्पविराम (,) (कॉमा)

अर्ध विराम (;) सेमी कोलन

उपविराम (:) कोलन

पूर्णविराम (1) फुलस्टाप, अँग्रेज़ी हेतु (.)

संयोजक (-) हाइफन

विवरण-चिह्न (:-) कोलन डैश

20. समानाधिकरण शब्दों के मध्य में किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है? [U.P. SI-2021]

Correct Answer: (b) अल्प विराम
Note:

'समानाधिकरण 'शब्दों के मध्य अल्प विराम चिह्न का प्रयोग होता है।