Correct Answer: (b) सुनो, सुनो, वह गा रही है।
Solution:उपर्युक्त में से सही विराम चिह्न का प्रयोग विकल्प (b) में किया गया है। विकल्प (a) में सही विराम चिह्न हेतु वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का प्रयोग होना चाहिए। विकल्प (c) में सही विराम चिह्न इस प्रकार होगा- राम, लक्ष्मण और शत्रुघ्न पधारे हैं। विकल्प (d) में योजक चिह्न का प्रयोग नहीं होना चाहिए।