विराम चिह्न

Total Questions: 26

21. 'आनन्द घर आया थोड़ी देर रुका और चला गया' इस वाक्य में उचित विराम चिह्न कौन-सा होगा ? [U.P. SI-2021]

Correct Answer: (c) अल्प विराम
Note:

उपर्युक्त वाक्य में आनन्द घर आया वाक्यांश के बाद अल्प विराम (,) चिह्न का प्रयोग होगा। अल्प विराम वाक्य का सबसे छोटा विराम/ठहराव होता है। यह हिन्दी में प्रयुक्त सभी विराम चिह्नों में सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है।

22. किसी भाव या शब्द की व्याख्या करने के लिए, उस अंश को मूल वाक्य से अलग रखने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है? [U.P. SI-2021]

Correct Answer: (b) कोष्ठक
Note:

'कोष्ठक चिह्न' का प्रयोग किसी भाव या शब्द की व्याख्या करने के लिए, उस अंश को मूल वाक्य से अलग रखने के लिए किया जाता है।

अन्य महत्त्वपूर्ण विराम चिह्न

उद्धरण चिह्न (" ") का प्रयोग किसी पुस्तक से कोई वाक्य या अवतरण लेते समय किया जाता है। इस चिह्न का इकहरे रूप में ('') प्रयोग तब होता है, जब शब्द, पद, वाक्य-खण्ड इत्यादि को उद्धृत किया जा रहा हो।

23. जब किसी पद की व्याख्या करनी हो या उसके सम्बन्ध में विस्तार से कुछ कहना हो, तो इनमें से किस विराम-चिह्न का उपयोग किया जायेगा? [U.P. SI-2021]

Correct Answer: (d) :-
Note:

जब किसी पद की व्याख्या करनी हो या उसके सम्बन्ध में विस्तार से कुछ कहना हो, तो विवरण चिह्न (:-) का प्रयोग किया जाता है।

विराम चिह्न (Viram Chinh - Punctuation Marks) विरामोंतर-चिह्न (Viramotar-Chinh - Other Punctuation Marks)
पूर्ण विराम (।) (Purn Viram - Full Stop) योजक (-) (Yojak - Hyphen)
प्रश्नवाचक (?) (Prashnavachak - Question Mark) निर्देशक चिह्न (—) (Nirdeshak Chinh - Dash)
विस्मयादिबोधक (!) (Vismayadibodhak - Exclamation Mark) विवरण-चिह्न (:-) (Vivaran-Chinh - Colon-Dash)
अपूर्ण विराम (:) (Apurn Viram - Colon) लाघव-चिह्न (०) (Laghav-Chinh - Abbreviation Mark/Zero)
अर्ध विराम (;) (Ardh Viram - Semicolon) लोप-चिह्न (....) (Lop-Chinh - Ellipsis)
अल्पविराम (,) (Alpviraam - Comma) अनुवृत्ति-चिह्न (") (Anuvritti-Chinh - Ditto Mark)
अन्य (Anya - Others) विकल्प-चिह्न (/) (Vikalp-Chinh - Slash)
एकल अवतरण-चिह्न (‘ ’) (Ekal Avtaran-Chinh - Single Quotation Marks)
उद्धरण (अवतरण) चिह्न (“ ”) (Uddharan (Avtaran) Chinh - Double Quotation Marks)
स्मरण चिह्न/हंसपद (^) (Smaran Chinh/Hanspad - Caret)

24. इनमें से कौन सा शब्द योजक चिह्न युक्त है- [UGC हिन्दी तृतीय प्रश्न-पत्र जून, 2013]

Correct Answer: (d) माता-पिता
Note:

इनमें से विकल्प (d) में योजक चिह्न का प्रयोग किया गया है। योजक चिह्न का प्रयोग प्रायः 'और' शब्द के लिए किया जाता है।

 

25. 'रामू जो बड़ा खिलाड़ी है कल उसकी टाँग टूट गयी' इस वाक्य में उचित विराम चिह्न कौन-सा होगा? [U.P. SI-2021]

Correct Answer: (b) अल्प विराम
Note:

 

'रामू जो बड़ा खिलाड़ी है कल उसकी टाँग टूट गयी' वाक्य में अल्प विराम (,) चिह्न का प्रयोग 'रामू' और 'है' के बाद होना चाहिए।

अल्प विराम चिह्न के प्रयोग हेतु नियम-

(1) वाक्य में जब दो से अधिक समान पदों, पद्यांशों अथवा वाक्यों में संयोजक अव्यय 'और' की गुंजाइश / सम्भावना हो, तब वहाँ अल्प विराम का प्रयोग किया जाना चाहिए।

(2) जहाँ शब्दों की पुनरावृत्ति की जाये और भावातिरेक में उनपर विशेष जोर दिया जाये, वहाँ अल्पविराम का प्रयोग होना चाहिए।

26. अरे! तु आ गये? इसमें 'अरे' के बाद कौन-सा चिह्न प्रयोग किया गया है? [U.P. SI-2021]

Correct Answer: (a) विस्मयादिबोधक चिह्न
Note:

अरे! तुम आ गये?' वाक्य में 'अरे' के बाद विस्मयादिबोधक चिह्न (!) का प्रयोग किया गया है। यहाँ पर अरे! 'सम्बन्धबोधक' विस्मयादिबोधक अव्यय है।

विस्मयादिबोधक अव्यय

सम्बन्धबोधक अरे!, अहो !, जी!, अजी!

स्वीकारबोधक हाँ!, अच्छा!, ठीक !

तिरस्कारबोधक - हट!, दुरा!, धिक् !, चुप!

हर्षबोधक- अहा ! धन्य-धन्य !, जय !

शोकबोधक आह!, ऊह!, हाय!

आश्चर्यबोधक वाह!, ओहो!, क्या!

अनुमोदनबोधक ठीक!, हाँ-हाँ!, अच्छा!