विलोम (Part-3)Total Questions: 5011. 'उत्कर्ष का विलोम है- [UPPCS (C-SAT) Exam - 2021](a) निष्कर्ष(b) उपकर्ष(c) अपकर्ष(d) उत्सर्गCorrect Answer: (c) अपकर्षSolution:'उत्कर्ष शब्द का विलोम 'अपकर्ष' होता है। विचार-विमर्श के पश्चात् सोच-विचारकर निकाला जाने वाला परिणाम 'निष्कर्ष' कहलाता है। 'उत्सर्ग' शब्द के अर्थ-बलिदान देना या त्यागना होते हैं। 'उपकर्ष' सार्थक शब्द नहीं है।12. 'उक्त' शब्द का विलोम है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2013](a) अनुक्त(b) उपयुक्त(c) अनुपयुक्त(d) उपर्युक्तCorrect Answer: (a) अनुक्तSolution:'उक्त' शब्द का विलोम 'अनुक्त' होता है, जबकि 'उपयुक्त' एवं 'अनुपयुक्त' शब्द परस्पर विलोम हैं। उपर्युक्त का शाब्दिक अर्थ, 'जिसका उल्लेख ऊपर हो चुका हो' है, जबकि इसका विलोम 'अधोलिखित' या 'निम्नलिखित' होगा।13. 'उपार्जित' का विलोम है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2017 (पुनर्परीक्षा)](a) अनुपार्जित(b) पार्जित(c) अनुउपार्जित(d) अपार्जितCorrect Answer: (a) अनुपार्जितSolution:'उपार्जित' शब्द का विलोम 'अनुपार्जित' होता है। शेष विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं।14. 'उपजाऊ' का विलोम है- [T.G.T. परीक्षा, 2013](a) सिंचित(b) खाद(c) ऊसर(d) बंजरCorrect Answer: (c) ऊसरSolution:उपजाऊ शब्द का विलोम 'अनुपजाऊ' तथा 'ऊसर' होते हैं। डॉ. हरदेव बाहरी ने अपनी पुस्तक 'हिन्दी शब्द-अर्थ-प्रयोग' में 'उपजाऊ' शब्द का विलोम 'अनुपजाऊ' लिखा है। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (c) दिया है।15. उसका उत्तरीय उस पर बहुत जँच रहा था। [UPSSSC आशुलिपिक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016](a) कोट(b) अधोवस्त्र(c) टोपी(d) साड़ीCorrect Answer: (b) अधोवस्त्रSolution:'उत्तरीय' शब्द का अर्थ ऊपर पहनने / रखने वाला वस्त्र होता है। अतः इसका विलोम 'अधोवस्त्र' होगा।16. 'उत्थान' का विलोम शब्द क्या है? [P.G.T. परीक्षा, 2011 उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 18 जून, 2018 (II-पाली)](a) प्रस्थान(b) पतन(c) विस्थापन(d) अनुत्थानCorrect Answer: (b) पतनSolution:'उत्थान' शब्द का विलोम 'पतन' होता है।17. दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित शब्द के विलोम शब्द का चयन करें। [SSC. G.D.-2021 P.G.T. परीक्षा, 2011]'उल्लास' (a) विषाद(b) उमंग(c) वैमनस्य(d) प्रसन्नचित्तCorrect Answer: (a) विषादSolution:'उल्लास' का विलोम शब्द विषाद होता है। जोश तथा आकांक्षा समानार्थी शब्द हैं। उल्लास, उमंग, मौज, 'वैमनस्य' का विलोम सौमनस्य तथा 'प्रसन्नचित्त' का विलोम अप्रसन्नचित्त होता है।18. 'उद्यम' का विलोम शब्द क्या होगा- [T.G.T. परीक्षा, 2004](a) प्रवीण(b) आलस्य(c) नीरज(d) नृपCorrect Answer: (b) आलस्यSolution:'उद्यम' शब्द का विलोम 'आलस्य' होता है। 'अनुद्यम' भी इसका विलोम हो सकता है।19. उपत्यका का विलोम है- [T.G.T. परीक्षा, 2003](a) पर्वत(b) घाटी(c) अधित्यका(d) विसर्जनCorrect Answer: (c) अधित्यकाSolution:'उपत्यका' शब्द का विलोम 'अधित्यका' होता है। 'विसर्जन', आह्वान का शब्द विलोम है।20. 'उदय' का विलोम है- [U.P.A.P.O. (Mains), 1994, राजस्व लेखपाल (द्वितीय पाली) परीक्षा, 2015, U.P.PCL-JE-(Civil), Exam2015]हैं। ' में मिक है। (a) अस्त(b) अनुदित(c) सर्वोदय(d) अनिष्टCorrect Answer: (a) अस्तSolution:'उदय' का विलोम 'अस्त' होता है। 'सर्वोदय' शब्द का अर्थ 'सबकी भलाई' है, जबकि 'अनुदित' एवं 'अनिष्ट' शब्द अन्य अर्थ प्रकट करते हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »