विलोम (Part-4)Total Questions: 5021. 'कृतज्ञ' का विलोम है- [U.P.A.P.O. (Mains), 1994, P.G.T. परीक्षा, 2005, U.P.R.O/A.R.O. (Pre), 2010, UPSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा, 2015, स्टाफ नर्स परीक्षा, 2017, U.P.P.C.S. (Mains), 2018](a) अकृतज्ञ(b) संवेदनहीन(c) कृतघ्न(d) जड़Correct Answer: (c) कृतघ्नSolution:'कृतज्ञ' शब्द का समुचित विलोम 'कृतघ्न' है। 'अकृतज्ञ' संवेदनहीन एवं जड़ शब्द के अर्थ दूसरे रूप में प्रयुक्त होते हैं। विकल्पों में 'कृतघ्न' शब्द के न रहने पर 'अकृतज्ञ' शब्द को भी 'कृतज्ञ' के विलोम के रूप में चुना जा सकता है।22. 'कपटी' का विलोम है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2012](a) धूर्त(b) निष्कपटी(c) विद्वान(d) चालाकCorrect Answer: (b) निष्कपटीSolution:'कपटी' शब्द का विलोम 'निष्कपटी' होगा। 'धूर्त' एवं 'चालाक' समानार्थी शब्द हैं, जबकि 'विद्वान', मूर्ख का शब्द विलोम है।23. 'कुसुम' का विलोम है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2011](a) कठोर(b) वज्र(c) कोमल(d) पाहनCorrect Answer: (b) वज्रSolution:'कुसुम' में चरम कोमलता का तथा 'वज्र' में चरम कठोरता का भाव होने के कारण परस्पर विलोम शब्द माने जाते हैं।24. 'कल्पित' का विलोम है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2003](a) कल्पनाहीन(b) कल्पनायुक्त(c) यथार्थ(d) प्राकृतिकCorrect Answer: (c) यथार्थSolution:'कल्पित' शब्द का विलोम 'यथार्थ' है। 'कल्पनाहीन' शब्द का विलोम 'कल्पनायुक्त' है। 'प्राकृतिक', शब्द कृत्रिम का विलोम है।25. 'कनिष्ठ' का विलोम है- [U.P.P.C.S. (Mains), 1999 U.P.A.P.O. (Mains), 2002, 2006](a) ज्येष्ठ(b) अनुज(c) निष्ठ(d) अनिष्ठCorrect Answer: (a) ज्येष्ठSolution:'कनिष्ठ' शब्द का विलोम 'ज्येष्ठ' होता है। इसी तरह 'अनुज' शब्द का विलोम 'अग्रज' होता है।26. 'कीर्ति' का विलोम है- [U.P.P.C.S. (Mains), 1996, 2015 U.P. Lower Sub. (Mains), 2002](a) सुकीर्ति(b) अकीर्ति(c) उपकीर्ति(d) अपकीर्तिCorrect Answer: (d) अपकीर्तिSolution:'कीर्ति' शब्द का विलोम 'अपकीर्ति' है। शेष विकल्प प्रश्न के अनुरूप उत्तर प्रकट नहीं करते हैं।27. निम्नलिखित में से कौन-सा 'कृपा' का विलोम है? [U.P.P.C.S. (Mains), 1988](a) कोप(b) आशीर्वाद(c) कष्ट(d) आशीषCorrect Answer: (a) कोपSolution:'कृपा' शब्द का विलोम 'कोप' होगा। कोप के अन्य पर्याय अमर्ष, असूया, आक्रोश, ताप, सन्ताप, क्षोभ एवं रुष्ठि इत्यादि हैं।28. 'करुण' का विलोम है- [U.P. Lower Sub. (Spl.) (Mains), 2002](a) दयालु(b) निर्दय(c) दयावान(d) निष्ठुरCorrect Answer: (d) निष्ठुरSolution:'करुण' शब्द का विलोम 'निष्ठुर' होता है। 'दयालु' एवं 'दयावान' शब्द का एक ही अर्थ है। 'निर्दय' का विलोम शब्द 'सदय' होगा।29. कर्मण्य का विलोम है- [U.P. A.P.O. (Mains), 2015](a) कर्मठ(b) अकर्मठ(c) अकर्मण्य(d) अकर्मCorrect Answer: (c) अकर्मण्यSolution:'कर्मण्य' शब्द का विलोम 'अकर्मण्य' होता है। 'कर्मठ' तथा 'अकर्मठ' शब्द परस्पर विलोम हैं।30. 'कठोर' का विलोम है- [U.P.A.P.O. (Mains), 1988](a) कड़ा(b) कोमल(c) वज्र(d) गरमCorrect Answer: (b) कोमलSolution:'कठोर' शब्द का विलोम 'कोमल' है। इसका विलोम 'मृदु' भी हो सकता है। 'कड़ा' एवं 'वज्र', कठोर शब्द के पर्यायवाची हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »