☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
विलोम (Part-6)
📆 March 13, 2025
Total Questions: 50
1.
'धरती' का विलोम है-
[U.P. P. C. S. (Mains), 2019]
(a) बादल
(b) नभ
(c) आकाश
(d) अम्बर
Correct Answer:
(c) आकाश
Solution:
'धरती' का विलोम 'आकाश' होता है। 'नभ' एवं 'अम्बर' आकाश के पर्यायवाची हैं। 'अम्बर', 'अवनि' का विलोम है।
2.
'धनी' का विलोम शब्द है-
[U.P.R.O./A.R.O. (Spl.) (Pre), 2010]
(a) धनहीन
(b) अधीन
(c) अधनी
(d) निर्धन
Correct Answer:
(d) निर्धन
Solution:
'धनी' शब्द का विलोम 'निर्धन' होगा। इसका विलोम दरिद्र भी होता है। शेष विकल्पों का इससे साम्य नहीं है।
3.
विलोम शब्द लिखिए-
[High Court (Group C) Exam, 2017]
'धनी'
(a) ऋण
(b) दरिद्र
(c) लोभी
(d) ऋणदार
Correct Answer:
(b) दरिद्र
Solution:
'धनी' शब्द का विलोम शब्द 'निर्धन' होता है। किन्तु प्रश्नगत विकल्पों में 'निर्धन' शब्द न होने के कारण सर्वाधिक निकट उत्तर विकल्प (b) 'दरिद्र' है।
4.
द्युति का विलोमार्थी शब्द -
[T.G.T. परीक्षा, 2004]
(a) छवि
(b) प्रभा
(c) ज्योति
(d) अन्धकार
Correct Answer:
(d) अन्धकार
Solution:
'द्युति' शब्द का शुद्ध विलोम 'तम' हो सकता है। उचित विकल्प के अनुपस्थिति में अन्धकार माना जा सकता है। छवि, प्रभा, ज्योति, 'द्युति' के पर्यायवाची शब्द हैं।
5.
'धृष्ट' का विलोम है-
[U.P.P.C.S. (Mains), 2007, 2010, 2017 (निरस्त परीक्षा)]
(a) विशेष
(b) विनम्र
(c) विकृष्ट
(d) उत्कृष्ट
Correct Answer:
(b) विनम्र
Solution:
'धृष्ट शब्द का विलोम 'विनम्र' है। 'उत्कृष्ट', निकृष्ट का तथा 'विशेष', 'साधारण' का विलोम शब्द है।
6.
'धवल' का विलोम है-
[U.P.A.P.O. (Mains), 2002]
(a) स्वच्छ
(b) श्वेत
(c) मलिन
(d) निर्जल
Correct Answer:
(c) मलिन
Solution:
'धवल' शब्द का विलोम 'मलिन' है। 'स्वच्छ' शब्द का अर्थ 'साफ' होता है, जो 'धवल' शब्द का समानार्थी है। 'श्वेत' शब्द का अर्थ 'सफेद' होता है, जबकि 'निर्जल' सजल का विलोम शब्द होता है।
7.
'निष्कलुष' का विलोम शब्द है -
[UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा.च.) परीक्षा 2016]
(a) कुख्यात
(b) कृतघ्न
(c) कलुष
(d) कड़वा
Correct Answer:
(c) कलुष
Solution:
'निष्कलुष' शब्द का विलोम शब्द 'कलुष' है। 'कृतज्ञ' शब्द का विलोम 'कृतघ्न' है। 'कुख्यात' शब्द का विलोम 'विख्यात' तथा 'कड़वा' शब्द का विलोम 'मीठा' होता है।
8.
'निरक्षर' का विलोम शब्द चुनिए-
[UPSSSC UDA/LDA 2022]
(a) अक्षर
(b) साक्षर
(c) अनपढ़
(d) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(b) साक्षर
Solution:
'निरक्षर' का विलोम 'साक्षर' है। जबकि 'अक्षर' का विलोम 'क्षर' तथा अनपढ़ का विलोम 'पढ़ा-लिखा' है।
9.
निम्नलिखित शब्द के विलोम का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।
[UPPCL JE Exam, 18-फरवरी, 2018 (द्वितीय पाली)]
नष्ट
(a) एकत्रित
(b) जोड़
(c) सर्जन
(d) समग्र
Correct Answer:
(c) सर्जन
Solution:
'नष्ट' शब्द का विलोम 'सर्जन' होगा। 'जोड़' शब्द का विलोम 'घटाव' होता है। 'सर्जन' शब्द का अन्य विलोम 'ध्वंस' भी होता है।
10.
'नवीन' शब्द का विलोम शब्द बताइए-
[High Court (Group D) Exam, 2015]
(a) प्राचीन
(b) पुराना
(c) पुरातन
(d) पौराणिक
Correct Answer:
(a) प्राचीन
Solution:
'नवीन' शब्द का विलोम 'प्राचीन' होता है। 'पुराना', नया का विलोम शब्द है।
Submit Quiz
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Optics part (3)
Motion Under Gravity
Space Part-1
Computer and Information Technology Part (2)
Optics part (1)
Electric current – part (2)