Correct Answer: (c) विमुख
Solution:'सम्मुख' शब्द 'सम्' उपसर्ग तथा 'मुख' शब्द से बना है, जिसका अर्थ है- सामने/समक्ष। इसका ठीक विपरीतार्थक शब्द 'विमुख' है। 'विमुख' शब्द में 'वि' उपसर्ग तथा 'मुख' मूल शब्द है। 'दुर्मुख' का अर्थ है- खराब मुख वाला या कड़वी बात बोलने वाला। इसका विपरीतार्थक शब्द 'सुमुख' होगा।