Correct Answer: (a) परमार्थ
Solution:डॉ. हरदेव बाहरी की पुस्तक 'हिन्दी शब्द-अर्थ-प्रयोग' के अनुसार, स्वार्थ शब्द का विलोम परमार्थ है। डॉ. वासुदेवनन्दन प्रसाद की पुस्तक 'आधुनिक हिन्दी व्याकरण और रचना' में स्वार्थ शब्द का विलोम निःस्वार्थ एवं परमार्थ दोनों ही दिया गया हैं। स्वार्थ शब्द का सटीक विलोम निःस्वार्थ होगा, किन्तु यह कहना ठीक नहीं है कि परमार्थ, स्वार्थ का विलोम शब्द नहीं है।