☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
विविध : उद्योग (Part-II)
📆 November 30, 2024
Total Questions: 36
31.
सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट क उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]
सूची-I(उद्योग)
सूची-II(अवस्थिति)
A. उर्वरक
i. कोटा
B. कांच
ii. उदयपुर
C. सीमेंट
iii. जयपुर
D. कृत्रिम रेशम
iv. श्रीगंगानगर
A
B
C
D
(a)
iv
iii
ii
i
(b)
i
iv
iii
ii
(c)
ii
i
iv
iii
(d)
iii
ii
i
iv
(a)
(b)
(c)
(d)
Correct Answer:
(a)
Solution:
विकल्प में दिए गए उद्योगों एवं उनकी अवस्थिति का सही सुमेलन इस प्रकार है-
(उद्योग)
(अवस्थिति)
उर्वरक
श्रीगंगानगर
कांच
जयपुर
सीमेंट
उदयपुर
कृत्रिम रेशम
कोटा
32.
निम्नलिखित स्थानों को उद्योगों से मिलाइए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए -
[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]
(स्थान)
(उद्योग)
A. बंगलुरू
1. लोहा-इस्पात
B. कोरबा
2. तांबा
C. जमशेदपुर
3. वायुयान
D. मलाजखंड
4. एल्युमीनियम
A
B
C
D
(a)
1
2
3
4
(b)
2
1
4
3
(c)
4
3
2
1
(d)
3
4
1
2
(a)
(b)
(c)
(d)
Correct Answer:
(d)
Solution:
सही सुमेलित है-
(स्थान)
(उद्योग)
बंगलुरू
वायुयान
कोरबा
एल्युमीनियम
जमशेदपुर
लोहा-इस्पात
मलाजखंड
तांबा
33.
मध्य प्रदेश में पीतमपुर को किसके लिए जाना जाता है?
[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]
(a) कागज
(b) जूट
(c) ऑटोमोबाइल
(d) एल्युमीनियम
Correct Answer:
(c) ऑटोमोबाइल
Solution:
पीतमपुर, मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित है। यहां देश एवं विदेश के कई छोटे और बड़े उद्योग स्थापित हैं। यहां कुछ प्रमुख वाहन उत्पादन कंपनियां भी हैं तथा इसे देश के ऑटोमोबाइल हब के रूप में जाना जाता है।
34.
जेएसएमडीसी द्वारा स्थापित ग्रेनाइट पॉलिशिंग उद्योग अवस्थित है
[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]
(a) तुपुदाना (रांची)
(b) मधुपुर
(c) पाकुड
(d) सरायकेला
Correct Answer:
(a) तुपुदाना (रांची)
Solution:
झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लि. (JSMDC) द्वारा स्थापित ग्रेनाइट पॉलिशिंग उद्योग तुपुदाना (रांची) में स्थित है। विश्रामपुर (बिसरामपुर) ग्रेफाइट प्रोजेक्ट पलामू में स्थित है।
35.
नेपानगर का संबंध किस उद्योग से है?
[M.P.P.S.C. (Pre), 2018]
(a) खाद
(b) अखबारी कागज
(c) चीनी
(d) ऊनी वस्त्र
Correct Answer:
(b) अखबारी कागज
Solution:
नेपानगर का संबंध अखबारी कागज उद्योग से है। यह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में है। इसे वर्ष 1947 में एक निजी उद्यमी द्वारा स्थापित किया गया था। इसका प्रबंधन वर्ष 1949 में मध्य प्रदेश सरकार (तत्कालीन मध्य प्रांत और बरार) द्वारा अपने अंतर्गत ले लिया गया था। 1958 में भारत सरकार ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। यह देश का प्रथम स्वदेशी न्यूजप्रिंट विनिर्माण इकाई है।
36.
उर्वरक उद्योग के लिए कौन-सा कच्चा माल नहीं है?
[M.P. P.C.S. (Pre) 2020]
(a) नेफ्था
(b) जिप्सम
(c) सल्फर
(d) कॉस्टिक सोडा
Correct Answer:
(d) कॉस्टिक सोडा
Solution:
दिए गए विकल्पों में कॉस्टिक सोडा, उर्वरक उद्योग के लिए कच्चा माल नहीं है। वहीं नेफ्था, जिप्सम एवं सल्फर उर्वरक उद्योग में कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होते हैं।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Defence Technology Part-1
Nuclear physics -(1)
Computer and Information Technology-part (1)
Physical Properties of Matter
Optics part (1)
Space Part-4