विविध (कंप्यूटर)

Total Questions: 34

21. स्टीरियों इमेज का उपयोग आमतौर पर किसके लिए किया जाता है? [U.P. SI/ASI 04.12.2022 (2 Shift)]

Correct Answer: (b) गहराई अनुभूति प्रभाव
Solution:स्टीरियों इमेज का उपयोग आमतौर पर गहराई अनुभूति प्रभाव (Depth-Perception effects) के लिए किया जाता है। स्टीरियों इमेज को तीन आयामों (3-D) लंबाई, चौड़ाई और गहराई में देखने की दृश्य क्षमता है जो दर्शक की प्रत्येक आंख को अलग-अलग भ्रम (illusion) को पैदा करके 3-D में ऑफसेट छवियां दिखाती हैं।

22. निम्न में से कौन-सा नेटवर्क एक कंपनी के भीतर लोगों को एक दूसरे से और कंपनी के नेटवर्क से कनेक्ट करता है?

Correct Answer: (d) इंट्रानेट (Intranet)
Solution:किसी संगठन (Organization) जैसे किसी कंपनी के लोगों को आपस में एक-दूसरे से जोड़ने के लिए इंट्रानेट Intranet का उपयोग किया जाता है। इंट्रानेट एक प्राइवेट नेटवर्क है। इसके अंदर कई इंटरलिंक्ड लोकल एरिया नेटवर्क शामिल हो सकते हैं।

23. कंप्यूटर मेमोरी कई सेलों से मिलकर बनी होती है। प्रत्येक सेल बाइनरी संख्याओं के रूप में _____ जानकारी (information) संग्रहीत करने में सक्षम होती है। [[RRB-NTPC-CBT(2) 16/6/2022 (3rd Shift)]]

Correct Answer: (c) एक बिट
Solution:प्रत्येक मेमोरी सेल में बाइनरी संख्याओं के रूप में एक बिट (1 bit) जानकारी होती है जो या 1 या 0 को संग्रहीत कर सकती है।

24. विंडोज में डिस्क स्पेस खाली करने के लिए निम्न में से किस टूल का उपयोग किया जाता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) डिस्क क्लीनअप
Solution:विंडोज में डिस्क स्पेस खाली करने के लिए डिस्क क्लीनअप दूल का उपयोग किया जाता है। यूटिलिटी समय के साथ जमा हुई अनावश्यक फाइलों की पहचान करती है और उन्हें हटा देती है। ये अप्रयुक्त फाइलें, सिस्टम फाइलें, अस्थायी फाइलें, इंस्टॉलेशन फाइलें और बहुत कुछ हो सकती है।

25. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इनपुट डिवाइस (उपकरण) नहीं है? [EMRS JSA 17.12.2023-II]

Correct Answer: (d) प्लॉटर (Plotter)
Solution:जॉयस्टिक व टचपैड लोकेटर इनपुट डिवाइस है एवं बारकोड स्कैनर एक स्रोत डेटा इनपुट डिवाइस है, जबकि प्लॉटर एक हार्ड काफी आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है।

26. निम्न में से कौन सी कुन्जियों का प्रयोग विण्डो ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने के लिए होता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (c) Alt+Ctrl+Del
Solution:विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने के लिए शॉर्टकट कुंजी Alt + Ctrl + del होता है। इस कुंजी को प्रेस करने पर उपयोगकर्ता को पांच विकल्प मिलते है, जिनका उपयोग उपयोगकर्ता अपने कार्य के अनुसार कर सकता है।

27. निम्न में से कौन सा आदेश एक डायरेक्टरी को हटाने के लिए प्रयुक्त होता है? [UKPSC Data Entry Operator 2023]

Correct Answer: (b) rd
Solution:rd कमांड का उपयोग एक डायरेक्टरी को हटाने के लिए हो

rd-remove or delete directory

md-create a directory or subdirectory

cd-change directoryता है।

28. निम्नांकित में से कौन-सा सिस्टम सॉफ्टवेयर, मेन मेमोरी में हमेशा रहता है? [BPSC PRT 15.12.2023]

Correct Answer: (a) लोडर (loader)
Solution:दिए गए विकल्पों में से लोडर (Loader) हमेशा सिस्टम सॉफ्टवेयर के मेन मेमोरी अर्थात् प्राथमिक मेमोरी में रहता है। यह निष्पादन के लिए मुख्य मेमोरी में निष्पादन योग्य प्रोग्रामों (executable programs) लोड करने के लिए जिम्मेदार होता है। यह बूटिंग प्रक्रिया के दौरान मुख्य मेमोरी में लोड किया जाता है और जब तक सिस्टम चल रहा है तब तक वहां रहता है।

29. इंस्टैंट मैसेजिंग (IM) सेवाएं निम्नलिखित में से किस श्रेणी की सेवाओं में आती हैं? [Delhi Police Constable Exam 10/12/2020-11]

Correct Answer: (d) संचार
Solution:इंस्टैंट मैसेजिंग (IM) सेवाएं संचार (Communication) श्रेणी की सेवाओं में आती हैं।

30. निम्नलिखित में से असंगत का चुनाव करें। [Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-III]

Correct Answer: (a) Google Hangout (गूगल हैंगआउट)
Solution:गूगल हैंगआउट एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है, जबकि Safari (सफ़ारी) Mozila FireFox (मोज़िला फ़ायरफॉक्स), Google Chrome (गूगल क्रोम) आदि सर्च इंजन हैं।