(i) CD-R एक राइट वन्स-रीड मैनी (WORM) डिस्क है।
(ii) CD-RW डेटा को लिखने, मिटाने और पुनः लिखने की अनुमति देता है।
Correct Answer: (b) (i)-सही, (ii)-सही
Solution:CD-R का पूर्ण रूप Compact Disk-Recodable है जिसमें एक ही बार डेटा संरक्षित कर कई बार एक्सेस किया जा सकता है जिसे (WORM-Write Once Read Many) डिस्क कहते हैं, जबकि CD-RW का पूर्ण रूप Compact Disk Re-Writable होता है जो डेटा को लिखने, मिटाने और पुनः लिखने की अनुमति देता है। अतः कथन (i) व (ii) दोनों सही है।