विविध (कंप्यूटर)

Total Questions: 34

31. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, इंटरनेट संसाधनों के विशाल डेटाबेस जैसे कि वेबपेजेज़, न्यूज़ग्रुप्स, प्रोग्राम्स, इमेजेज़ आदि को संदर्भित करता है, और वर्ल्ड वाइड वेब पर सूचनाओं का पता लगाने में मदद करता है? [Delhi Police Constable Exam 15/12/2020-II]

Correct Answer: (b) सर्च इंजन
Solution:सर्च इंजन का प्रयोग इंटरनेट के विशाल संसाधनों जैसे कि वेबपेजेज, न्यूजग्ग्रुप्स, प्रोग्राम्स, इमेजेज आदि को संदर्भित कर वर्ल्ड वाइड वेब पर सूचनाओं का पता लगाने में सहायता प्रदान करता है।

32. किसी एल्गोरिदम में इनपुट-आउटपुट को दर्शाने के लिए किस ज्यामितीय आकृति का प्रयोग होता है? [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (d) समांतर चतुर्भुज
Solution:किसी एलगोरिदम में इनपुट आउटपुट को दर्शाने के लिए समांतर चतुर्भुज () का प्रयोग किया जाता है, जबकि वृत्त का प्रयोग आरंभअंत (Start/End) करने व आयत का प्रयोग प्रक्रिया को दर्शाने के लिए किया जाता है।

33. दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए। [[NVS Jr. Sect. Asstt. JNV 09.03.2022 (2nd Shift)]]

(i) CD-R एक राइट वन्स-रीड मैनी (WORM) डिस्क है।

(ii) CD-RW डेटा को लिखने, मिटाने और पुनः लिखने की अनुमति देता है।

 

Correct Answer: (b) (i)-सही, (ii)-सही
Solution:CD-R का पूर्ण रूप Compact Disk-Recodable है जिसमें एक ही बार डेटा संरक्षित कर कई बार एक्सेस किया जा सकता है जिसे (WORM-Write Once Read Many) डिस्क कहते हैं, जबकि CD-RW का पूर्ण रूप Compact Disk Re-Writable होता है जो डेटा को लिखने, मिटाने और पुनः लिखने की अनुमति देता है। अतः कथन (i) व (ii) दोनों सही है।

34. DOT एक डॉक्युमेंट टेंपलेट है- [L.B.P.S. (Clerk) Exam. 22.12.2012]

Correct Answer: (b) एम.एस. वर्ड में
Solution:'माइक्रोसॉफ्ट वर्ड' 'माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुइट (Microsoft Office Suite) में शामिल एक लोकप्रिय शब्द संसाधक (Word Processor) है। शब्द संसाधक या वर्ड प्रोसेसर ऐसे सॉफ्टवेयर को कहा जाता है, जिसमें पाठ का संपादन (Editing) एवं प्रसंस्करण (Processing) किया जा सके। इसका DOC अथवा DOT एक फाइल एक्सटेंशन है। DOT एक ऐसा फाइल Extension है, जो डॉक्युमेंट टेंपलेट फाइल फॉर्मेट के लिए प्रयुक्त होता है।