☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
विविध (खेल जगत) भाग-II
📆 November 21, 2024
Total Questions: 55
31.
प्रथम फील्ड हैंडबॉल विश्व चैंपियनशिप जर्मनी में सन् ....... में खेली गई थी।
[MTS (T-I) 11 मई, 2023 (II-पाली)]
(a) 1948
(b) 1958
(c) 1928
(d) 1938
Correct Answer:
(d) 1938
Solution:
प्रथम फील्ड हैंडबॉल विश्व चैंपियनशिप बर्लिन, जर्मनी में सन् 1938 में खेली गई थी।
32.
'थॉमस कप' (Thomas Cup) निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
[MTS (T-I) 11 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) फुटबॉल
(b) टेनिस
(c) बैडमिंटन
(d) क्रिकेट
Correct Answer:
(c) बैडमिंटन
Solution:
थॉमस कप का संबंध बैडमिंटन के खेल से है। यह पुरुषों की विश्व बैडमिंटन टीम प्रतियोगिता है। वर्ष 2022 की यह प्रतियोगिता बैंकॉक (थाईलैंड) में 8-15 मई, 2022 के मध्य संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक पहली बार भारत ने इंडोनेशिया को पराजित करके जीता। वर्ष 2024 का थामस कप जो चीन के चेंग्दू में आयोजित किया गया था, चीन ने इंडोनेशिया को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
33.
....... ने जुलाई, 2022 में विश्व खेलों 2022 की मेजबानी की।
[MTS (T-I) 09 मई, 2023 (II-पाली)]
(a) इटली
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Correct Answer:
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Solution:
संयुक्त राज्य अमेरिका ने जुलाई, 2022 में विश्व खेलों 2022 की मेजबानी की। वर्ष 2025 में विश्व खेलों की मेजबानी चीन करेगा।
34.
निम्नलिखित में से कौन-सा तैराकी प्रतियोगिता का एक मान्य स्ट्रोक (stroke) नहीं है?
[MTS (T-I) 04 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) बैक स्ट्रोक
(b) फ्रंट स्ट्रोक
(c) ब्रेस्ट स्ट्रोक
(d) लेग स्ट्रोक
Correct Answer:
(d) लेग स्ट्रोक
Solution:
लेग स्ट्रोक तैराकी प्रतियोगिता का एक मान्य स्ट्रोक नहीं है, जबकि बैंक स्ट्रोक, फ्रंट स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई स्ट्रोक तैराकी प्रतियोगिता के मान्य स्ट्रोक हैं।
35.
बैडमिंटन में, डबल्स कोर्ट की लंबाई और चौड़ाई ....... होनी चाहिए।
[MTS (T-I) 04 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) 12.20 मी. x 6.20 मी.
(b) 13.40 मी. x 6.10 मी.
(c) 13.20 मी. x 6.50 मी.
(d) 13.40 मी. 5.20 मी.
Correct Answer:
(b) 13.40 मी. x 6.10 मी.
Solution:
बैडमिंटन में, डबल्स कोर्ट की लंबाई और चौड़ाई 13.40 × 6.10 मीटर होनी चाहिए। एकल में कोर्ट की लंबाई और चौड़ाई 13.40 × 5.18 मीटर होती है।
36.
सिमोन बाइल्स (Simone Biles) का संबंध किस खेल से है?
[MTS (T-I) 04 मई, 2023 (II-पाली)]
(a) तैराकी
(b) जिम्नास्टिक्स
(c) बैडमिंटन
(d) टेबल टेनिस
Correct Answer:
(b) जिम्नास्टिक्स
Solution:
सिमोन बाइल्स जिम्नास्टिक्स खेल से संबंधित हैं। इस अमेरिकी जिमनास्ट ने ओलंपिक में 7 पदक (4) स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य) अब तक जीते हैं। उनके नाम विश्व चैंपियनशिप में सर्वाधिक 30 पदक (23 स्वर्ण, 4 रजत एवं 3 कांस्य) जीतने का रिकॉर्ड है। वह विश्व चैंपियनशिप में सर्वाधिक 23 स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला जिमनास्ट भी हैं। वर्ष 2022 में उन्हें प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया था।
37.
टेबल टेनिस में, टेबल की ऊपरी सतह की लंबाई ....... होती है।
[MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) 780 सेमी.
(b) 274 सेमी.
(c) 270 सेमी.
(d) 264 सेमी.
Correct Answer:
(b) 274 सेमी.
Solution:
टेबल टेनिस में, टेबल की ऊपरी सतह की लंबाई 274 सेमी. (2.74 मीटर) और चौड़ाई 152.5 सेमी. (1.525 मीटर) होती है।
38.
पॉमेल हॉर्स (Pommel Horse), रोमन रिंग्स (Roman Rings) और वॉल्टिंग टेबल (Vaulting Table) का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
[MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) पोलो
(b) तैराकी
(c) घुड़सवारी
(d) जिम्नास्टिक्स
Correct Answer:
(d) जिम्नास्टिक्स
Solution:
पॉमेल हॉर्स, रोमन रिंग्स और वॉल्टिंग टेबल का संबंध जिम्नास्टिक्स से है। पॉमेल हॉर्स कलात्मक जिम्नास्टिक में पुरुषों द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक जिम्नास्टिक उपकरण है।
39.
वॉकर (Walker) कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
[MTS (T-I) 02 मई, 2023 (II-पाली)]
(a) गोल्फ
(b) शतरंज
(c) हॉकी
(d) फुटबॉल
Correct Answer:
(a) गोल्फ
Solution:
वॉकर कप गोल्फ से संबंधित है। राइडर कप, मास्टर्स टूर्नामेंट तथा द यूएस ओपन भी गोल्फ से संबंधित हैं। वर्ष 2023 में 49वें वॉकर कप को संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम ने जीता।
40.
निम्नलिखित पद ड्रिब्लिंग (Dribbling), पासिंग (Passing), शूटिंग (Shooting) किस खेल से संबंधित हैं?
[MTS (T-I) 20 जून, 2023 (II-पाली)]
(a) निशानेबाजी
(b) बैडमिंटन
(c) क्रिकेट
(d) बास्केटबॉल
Correct Answer:
(d) बास्केटबॉल
Solution:
ड्रिब्लिंग (Dribbling) शब्द फुटबॉल और बास्केटबॉल से संबंधित है। बास्केटबॉल से संबंधित अन्य शब्द डंक शॉट, हेल्ड बॉल, होल्डिंग, जंप बॉल, पासिंग (Passing), शूटिंग (Shooting), ब्लॉकिंग इत्यादि हैं।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Heat and Thermodynamics part-(2)
Computer and Information Technology-part (1)
Wave motion
Optics part (3)
Space Part-1