Correct Answer: (c) एंटीसोल्स > एल्फीसोल्स > एरीडीसोल्स > अल्टीसोल्स
Solution:USDA मृदा वर्गीकरण के अनुसार, भारत की मिट्टियों में सर्वाधिक क्षेत्रफल इन्सेप्टिसोल्स का है, जिसकी क्षेत्रफल हिस्सेदारी लगभग 39 प्रतिशत है। उसके बाद घटते क्रम में क्रमशः एंटीसोल्स (28%), एल्फीसोल्स (13%), वर्टिसोल्स (8%), एरीडीसोल्स (4%), अल्टीसोल्स (2%) एवं मोलिसोल्स (0.4%) इत्यादि हैं।