विविध तथ्य

Total Questions: 26

11. कभी-कभी समाचारों में 'नेट मीटरिंग' (Net Metering) निम्नलिखित में से किसको प्रोत्साहित करने के संदर्भ में देखा जाता है? [I.A.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) परिवारों/उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग
Solution:'नेट मीटरिंग' (Net Metering) एक बिलिंग प्रणाली (Billing Mechanism) है जिसके तहत अपनी छत पर सोलर प्लांट से बनाई हुई बिजली की ग्रिड को बेच कर उसके बदले में क्रेडिट प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए सोलर प्लांट के साथ एक मीटर लगाया जाता है। यह मीटर बिजली वितरण कंपनी की तरफ से दिया जाता है जिसे डिस्कॉम कनेक्शन के साथ जोड़ दिया जाता है। सोलर प्लांट में कितनी बिजली बनी, कितनी खपत हुई और कितनी ग्रिड में गई, मीटर में सबका हिसाब होता है। इससे यह भी हिसाब होता है कि उपभोक्ता ने डिस्कॉम से कितनी बिजली ली। अर्थात नेट मीटरिंग से बिल तो कम होता ही है, बेची गई बिजली से कमाई भी होती है।

12. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। [U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

सूची-Iसूची-II
A. त्वचा कैंसर1. क्लोरोफ्लोरोकार्बन
B. ध्वनि प्रदूषण2. पराबैंगनी प्रकाश
C. वैश्विक तापन3. डेसीबल
D. ओजोन छिद्र 4. कार्बन डाइऑक्साइड

 

ABCD
(a)1234
(b)2341
(c)2314
(d)4321

 

 

Correct Answer: (b) A-2, B-3, C-4, D-1
Solution:सही सुमेलन है-
सूची-Iसूची-II
 त्वचा कैंसर पराबैंगनी प्रकाश
 ध्वनि प्रदूषणडेसीबल
श्विक तापन कार्बन डाइऑक्साइड
ओजोन छिद्र क्लोरोफ्लोरोकार्बन

13. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

सही सुमेलन इस प्रकार है:

सूची-Iसूची-II
A. त्वचा कैंसर1. क्लोरोफ्लोरोकार्बन
B. ध्वनि प्रदूषण2. पराबैंगनी प्रकाश
C. वैश्विक तापन 3. डेसीबल
D. ओजोन छिद्र4. कार्बन डाइऑक्साइड

 

ABCD
(a)1234
(b)2341
(c)2314
(d)4321

 

Correct Answer: (b) A-2, B-3, C-4, D-1
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है:
सूची-Iसूची-II
 त्वचा कैंसर पराबैंगनी प्रकाश
ध्वनि प्रदूषणडेसीबल
वैश्विक तापन कार्बन डाइऑक्साइड
ओजोन छिद्रक्लोरोफ्लोरोकार्बन

14. कोपेन की वर्गीकरण योजना के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार किस प्रकार के जलवायु प्रदेश में आते हैं? [68th B.P.S.C.(Pre) 2022]

Correct Answer: (b) Cwg
Solution:वर्ष 1918 में वी. कोपेन ने जलवायु वर्गीकरण की आनुभविक पद्धति विकसित की थी। कोपेन ने पांच प्रमुख जलवायु समूह निर्धारित किए, जिनमें से चार तापमान एवं एक वर्षण पर आधारित है। कोपेन की वर्गीकरण योजना के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार Cwg जलवायु प्रदेश में आते हैं।

15. उत्तर प्रदेश में प्रथम बायो-टेक पार्क स्थापित किया गया है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2010 U.P.P.C.S. (Mains) 2011 U.P.P.C.S (Mains) 2005]

Correct Answer: (c) लखनऊ में
Solution:उ.प्र. में बायोटेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना लखनऊ में की गई है। इसकी नींव 21 मई, 2003 को रखी गई थी। इसके द्वारा निम्न क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा-स्वास्थ्य देखभाल, कृषि बागवानी, पर्यावरण औद्योगिक अनुप्रयोग एवं ऊर्जा।

16. निम्नलिखित भूगर्भिक विरासत स्थल को उनके स्थान से सही मिलान करें - [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

भूगर्भिक विरासत स्थलस्थान
(A) राष्ट्रीय काष्ठ जीवाश्म पार्क(i) बुलढाणा
(B) शिवालिक पार्क(ii) चित्तौड़गढ़
(C) स्ट्रोमेटोलाइट पार्क(iii) तिरुचिरापल्ली
(D) लोनार झील(iv) सिरमौर

 

ABCD
(a)(i)(ii)(iii)(iv)
(b)(iv)(iii)(ii)(i)
(c)(iii)(iv)(ii)(i)
(d)(iii)(ii)(iv)(i)

 

Correct Answer: (c) A-(iii), B-(iv), C-(ii), D-(i)
Solution:सही मिलान है-
(भूगर्भिक विरासत स्थल)(स्थान)
राष्ट्रीय काष्ठ जीवाश्म पार्कतिरुचिरापल्ली
शिवालिक पार्कसिरमौर
स्ट्रोमेटोलाइट पार्कचित्तौड़गढ़
लोनार झीलबुलढाणा

17. सुनामी की उत्पत्ति किसके द्वारा होती है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) समुद्र के भीतर उत्पन्न होने वाले भूकंप से
Solution:सुनामी तरंग नहीं बल्कि तरंगों की श्रृंखला होती है, जो महासागरीय नितल के निकट अथवा उसके नीचे भूगर्भिक परिवर्तनों के कारण पैदा होती है। सुनामी महासागरीय नितल पर भूकंप, भूस्खलन अथवा ज्वालामुखी उद्गम से पैदा होती है।

18. निम्न में से किसे 'डायनासोर्स का कब्रिस्तान' कहा जाता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) मोन्टाना
Solution:पश्चिमी अमेरिका में स्थित राज्य मोन्टाना को 'डायनासोर्स का कब्रिस्तान' कहा जाता है। इसके अतिरिक्त कनाडा के नॉर्दर्न अल्बर्टा क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में डायनासोरों के अवशेष दबे पाए गए हैं।

19. 'इको मार्क' योजना, 1991 में उपभोक्ताओं को ऐसे उत्पादों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आरंभ की गई जिनका पर्यावरणीय प्रभाव कम हानिकर हो। निम्नलिखित उपभोक्ता उत्पादों में से कौन-सा इस योजना के अंतर्गत अधिसूचित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) ओषधियां एवं प्रतिजैविकी
Solution:'इको मार्क' योजना, 1991 के तहत साबुन, अपमार्जक, कागज, प्लास्टिक, सौंदर्य प्रसाधन एवं ऐरोसॉल अधिसूचित हैं। इन उत्पादों में ओषधियां एवं प्रतिजैविकी अधिसूचित नहीं है।

20. भारत में, पूर्व-संवेष्टित (प्रीपैकेज्ड) वस्तुओं के संदर्भ में खाद्य सुरक्षा और मानक (पैकेजिंग और लेबलिंग) विनियम, 2011 के अनुसार, किसी निर्माता को मुख्य लेबल पर निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना अंकित करना अनिवार्य है? [I.A.S. (Pre) 2016]

1. संघटकों की सूची, जिसमें संयोजी शामिल हैं।

2. पोषण-विषयक सूचना

3. चिकित्सा व्यवसाय द्वारा दी गई किसी एलर्जी प्रतिक्रिया की संभावना के संदर्भ में संस्तुतियां, यदि कोई हैं।

4. शाकाहारी/मांसाहारी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

Correct Answer: (c) 1, 2 और 4
Solution:भारत में पूर्व संवेष्टित (प्रीपैकेज्ड) वस्तुओं के संदर्भ में खाद्य सुरक्षा और मानक (पैकेजिंग और लेबलिंग) विनियम, 2011 के अनुसार, किसी निर्माता को मुख्य लेबल पर मुख्यतया निम्न सूचनाएं अंकित करना अनिवार्य है-1. संघटकों की सूची जिसमें संयोजी शामिल हैं, 2. पोषण-विषयक सूचना और, 3. शाकाहारी/मांसाहारी इत्यादि।