Correct Answer: (a)
Note: उपर्युक्त बांधों की अवस्थिति इस प्रकार है-
फरक्का बैराज परियोजना-पश्चिम बंगाल राज्य में गंगा नदी पर निर्मित की गई है। इसका उद्देश्य शुष्क मौसमों में हुगली नदी को जल परिवहन योग्य बनाए रखना है।
घाट प्रभा परियोजना-घाट प्रभा नदी पर कर्नाटक राज्य में निर्मित की गई है।
हीराकुड बांध परियोजना-महानदी पर ओडिशा राज्य में निर्मित की गई है।
काकरापार परियोजना-गुजरात राज्य में ताप्ती नदी पर निर्मित की गई है।
अतः स्पष्ट है कि विकल्प (a) सही उत्तर है।