Correct Answer: (a) मध्य प्रदेश > गुजरात > राजस्थान > तेलांगाना > आंध्र प्रदेश
Note: राज्यों में निर्मित बड़े बांधों की संख्या के आधार पर घटते क्रम में क्रमशः मध्य प्रदेश > गुजरात > राजस्थान > तेलांगाना > आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र में देश के सर्वाधिक बड़े बांध और उसके बाद मध्य प्रदेश में और फिर गुजरात में बड़े बांध हैं।