Correct Answer: (a) गुजरात में
Solution:कल्पसर (Kalpasar Project) परियोजना के अंतर्गत खम्भात की खाड़ी (गुजरात) के पार एक बांध (Dam) बनाने की योजना है, जिससे ज्वारीय शक्ति (Tidal Power) उत्पन्न की जाएगी। इस योजना के तहत एक विशाल जलाशय के निर्माण की भी योजना है, जिसके ताजे जल (Fresh water) का उपयोग कृषि, पेयजल एवं औद्योगिक प्रयोग हेतु किया जाएगा।