विविध परियोजनाएं (Part-II)

Total Questions: 35

1. तुलबुल परियोजना का संबंध है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2000 U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (c) झेलम नदी से
Solution:तुलबुल नौवहन परियोजना जम्मू एवं कश्मीर में झेलम नदी पर निर्मित की गई है। भारत इसे तुलबुल नौवहन परियोजना कहता है, जबकि पाकिस्तान वूलर बैराज। भारत ने वर्ष 1984 में वूलर झील के मुहाने पर झेलम नदी पर इस बैराज के निर्माण को प्रारंभ किया था।

2. 'तुलबुल' परियोजना किस नदी पर है? [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) (Re Exam) 2016]

Correct Answer: (b) झेलम
Solution:तुलबुल नौवहन परियोजना जम्मू एवं कश्मीर में झेलम नदी पर निर्मित की गई है। भारत इसे तुलबुल नौवहन परियोजना कहता है, जबकि पाकिस्तान वूलर बैराज। भारत ने वर्ष 1984 में वूलर झील के मुहाने पर झेलम नदी पर इस बैराज के निर्माण को प्रारंभ किया था।

3. बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट, जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया, भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है, वह है- [I.A.S. (Pre) 2007 U.P.P.C.S. (Pre) 2009, U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) चिनाब नदी
Solution:बगलिहार जलविद्युत परियोजना (Baglihar Hydroelectric Power Project) जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में चिनाब नदी पर बनाई गई है।

4. बगलिहार पनविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चित रही है, स्थित है- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

Correct Answer: (a) जम्मू और कश्मीर में
Solution:बगलिहार जलविद्युत परियोजना (Baglihar Hydroelectric Power Project) जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में चिनाब नदी पर बनाई गई है।

5. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं? [I.A.S. (Pre) 2008]

(सिंचाई परियोजना)(राज्य)
1. दमनगंगागुजरात
2. गिरनामहाराष्ट्र
3. पाम्बाकेरल

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:दमनगंगा सिंचाई परियोजना वलसाड जिला, दक्षिणी गुजरात में वापी से 30 किमी. दूर दमनगंगा नदी पर स्थित है। गिरना सिंचाई परियोजना महाराष्ट्र के नासिक जिले में गिरना नदी पर निर्मित है। पाम्बा सिंचाई परियोजना पाम्बा नदी पर केरल के पथनामथिट्टा जिले में स्थित है। अतः स्पष्ट है कि सभी युग्म सुमेलित हैं।

6. तपोवन और विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजनाएं कहां अवस्थित हैं? [I.A.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) उत्तराखंड
Solution:तपोवन विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजनाएं उत्तराखंड के चमोली जिले में धौलीगंगा नदी पर स्थित हैं।

7. महाकाली संधि निम्न में भारत और किस देश के मध्य है? [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (b) नेपाल
Solution:महाकाली संधि भारत और नेपाल के मध्य फरवरी, 1996 में हुई थी। इस संधि के द्वारा महाकाली अथवा शारदा नदी के जल उपयोग की सीमा निर्धारित की गई। इस संधि के क्षेत्र में शारदा बैराज, टनकपुर बैराज एवं प्रस्तावित पंचेश्वर परियोजना आच्छादित हैं।

8. . निम्नांकित में कौन एक सुमेलित नहीं है? [U.P. Lower (Spl.) (Pre) 2004]

Correct Answer: (b) राणा प्रताप सागर- मध्य प्रदेश
Solution:चंबल नदी पर स्थित राणा प्रताप सागर परियोजना राजस्थान राज्य में अवस्थित है, जबकि मध्य प्रदेश का संबंध इसी नदी पर स्थित गांधी सागर परियोजना से है। अन्य प्रश्नगत युग्म सुमेलित हैं।

9. मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (a) गुजरात में
Solution:कल्पसर (Kalpasar Project) परियोजना के अंतर्गत खम्भात की खाड़ी (गुजरात) के पार एक बांध (Dam) बनाने की योजना है, जिससे ज्वारीय शक्ति (Tidal Power) उत्पन्न की जाएगी। इस योजना के तहत एक विशाल जलाशय के निर्माण की भी योजना है, जिसके ताजे जल (Fresh water) का उपयोग कृषि, पेयजल एवं औद्योगिक प्रयोग हेतु किया जाएगा।

10. निम्न में एक कौन-सा सुमेलित नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) चंबल परियोजना राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा
Solution:चंबल परियोजना का संबंध राजस्थान एवं मध्य प्रदेश राज्य से है, जबकि अन्य सभी युग्म सुमेलित हैं।