विविध परियोजनाएं (Part-II)Total Questions: 3521. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- [U.P.P.C.S. (Mains) 2014]सूची-I(नदी घाटी परियोजना)सूची-II(नदी)A. तिलैया बांध1. दामोदरB. पंचेत हिल बांध2. चंबलC. राणा प्रताप सागर बांध3. बराकरD. माताटीला बांध4. बेतवा ABCD(a)3124(b)2341(c)1234(d)4123 (a) A-3, B-1, C-2, D-4(b) A-2, B-3, C-4, D-1(c) A-1, B-2, C-3, D-4(d) A-4, B-1, C-2, D-3Correct Answer: (a) A-3, B-1, C-2, D-4Solution:तिलैया बांध-बराकर नदी पर, पंचेत हिल बांध-दामोदर नदी पर, राणा प्रताप सागर बांध चंबल नदी पर एवं माताटीला बांध-बेतवा नदी पर अवस्थित है।22. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए। [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]सूची - I(नदी घाटी परियोजना)सूची - II (नदी)A. रिहंद परियोजना1. गोदावरीB. नागार्जुन सागर परियोजना2. बेतवाC. पोचम्पाद परियोजना3. रिहंदD. माताटीला परियोजना4. कृष्णा ABCD(a)1432(b)3241(c)3124(d)3412 (a) A-1, B-4, C-3, D-2(b) A-3, B-2, C-4, D-1(c) A-3, B-1, C-2, D-4(d) A-3, B-4, C-1, D-2Correct Answer: (d) A-3, B-4, C-1, D-2Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-(नदी घाटी परियोजना)(नदी)रिहंद परियोजनारिहंदनागार्जुन सागर परियोजनाकृष्णापोचम्पाद परियोजनागोदावरीमाताटीला परियोजनाबेतवा23. कौन-सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014](a) भवानी सागर(b) शिवसमुद्रम(c) कृष्णराज सागर(d) भाखड़ा नांगल(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) शिवसमुद्रमSolution:शिवसमुद्रम बांध का निर्माण वर्ष 1902 में जलविद्युत उत्पादन के लिए किया गया था। यह बांध कर्नाटक में कावेरी नदी पर स्थित है। वर्तमान में भारत में अनेक जलविद्युत परियोजनाएं कार्यरत हैं।24. अति-विवादित 'बमली प्रोजेक्ट' निम्नलिखित में से किस राज्य में है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2012](a) आंध्र प्रदेश(b) गुजरात(c) मध्य प्रदेश(d) महाराष्ट्रCorrect Answer: (d) महाराष्ट्रSolution:बभली प्रोजेक्ट (Babhli Project) महाराष्ट्र राज्य में स्थित है। तेलंगाना राज्य को इस परियोजना पर आपत्ति है, क्योंकि बभली प्रोजेक्ट के गोदावरी नदी की उच्च धारा पर स्थित होने के कारण निम्न धारा पर स्थित पोचम्पाद या पोचम्पादु बांध (तेलंगाना) को पानी कम प्राप्त होगा।25. मलम्पुझा बांध किस नदी पर अवस्थित है? [R.O./A.R.O. (Mains) 2017](a) भरतपुझा(b) कोरापुझा(c) मलम्पुझा(d) पम्बाCorrect Answer: (c) मलम्पुझाSolution:मलम्पुझा बांध, मलम्पुझा नदी पर अवस्थित है। यह केरल राज्य के पालक्कड़ जिले में अवस्थित है। मलम्पुझा मुख्य सिंचाई परियोजना से केरल का पालक्कड़ एवं त्रिशूर जिला लाभान्वित होता है।26. सिंगरौली लघु जलविद्युत परियोजना अवस्थित है- [R.O./A.R.O. (Mains) 2017](a) मध्य प्रदेश(b) बिहार(c) छत्तीसगढ़(d) उत्तर प्रदेशCorrect Answer: (d) उत्तर प्रदेशSolution:सिंगरौली लघु जलविद्युत परियोजना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित है।27. चेरूथानी बांध किस नदी पर अवस्थित है? [R.O./A.R.O. (Mains) 2017](a) पेरियार(b) पंपार(c) भवानी(d) काबिनीCorrect Answer: (a) पेरियारSolution:चेरूथानी बांध पेरियार नदी पर अवस्थित है। यह केरल के इडुक्की जिले में है।28. निम्न में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012](a) नांगल बांध - सतलज नदी(b) सरदार सरोवर परियोजना - नर्मदा नदी(c) नागार्जुन सागर - गोदावरी नदी(d) हीराकुड बांध - महानदीCorrect Answer: (c) नागार्जुन सागर - गोदावरी नदीSolution:विकल्प में दी गई परियोजनाएं एवं उनसे संबंधित नदियों का सुमेलन निम्नानुसार है-(परियोजना)(नदी)नांगल बांधसतलजसरदार सरोवरनर्मदानागार्जुन सागरकृष्णाहीराकुड बांधमहानदी29. तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थल है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2003](a) असम में(b) पश्चिम बंगाल में(c) नगालैंड में(d) मेघालय मेंCorrect Answer: (b) पश्चिम बंगाल मेंSolution:तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट तीन और चार का संबंध प. बंगाल राज्य से है, जबकि इसके पूर्व की दो इकाइयों (प्रोजेक्ट 1 एवं 2) का संबंध सिक्किम राज्य से है। तीस्ता नदी सिक्किम से उद्गमित होकर प. बंगाल से प्रवाहित होते हुए बांग्लादेश में ब्रह्मपुत्र नदी से मिल जाती है।30. 'तीस्ता जलविद्युत परियोजना' किस राज्य में स्थित है? [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006](a) हिमाचल प्रदेश(b) उत्तराखंड(c) अरुणाचल प्रदेश(d) सिक्किमCorrect Answer: (d) सिक्किमSolution:तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट तीन और चार का संबंध प. बंगाल राज्य से है, जबकि इसके पूर्व की दो इकाइयों (प्रोजेक्ट 1 एवं 2) का संबंध सिक्किम राज्य से है। तीस्ता नदी सिक्किम से उद्गमित होकर प. बंगाल से प्रवाहित होते हुए बांग्लादेश में ब्रह्मपुत्र नदी से मिल जाती है।Submit Quiz« Previous1234Next »