विविध (बिहार)

Total Questions: 27

1. बिहार में 'ऑपरेशन प्रहार' संबंधित है - [67ᵗʰ B.P.S.C. Re. Exam (Pre), 2022]

Correct Answer: (d) शराबबंदी से
Solution:अपराध-मुक्त बिहार की परिकल्पना को साकार करने के लिए विहार पुलिस ने वर्ष 2022 में 'ऑपरेशन महार' की शुरुआत की है। बिहार में गंभीर आपराधिक घटनाओं में शामिल आरोपियों के साथ शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार संचालित किया जा रहा है।

2. हाल ही में बिहार में किस स्थान पर उत्तर भारत का पहला ''बर्ड रिंगिंग स्टेशन' खोला गया है? [67ᵗʰ B.P.S.C. Re. Exam (Pre), 2022]

Correct Answer: (a) भागलपुर
Solution:बिहार के भागलपुर में उत्तर भारत का पहला और भारत का चौथा 'बर्ड रिंगिंग स्टेशन' खोला गया है। अन्य तीन 'बर्ड रिंगिंग स्टेशन' चेन्नई (तमिलनाडु), जयपुर (राजस्थान) और भुवनेश्वर (ओडिशा) में स्थित हैं। गौरतलब है कि भागलपुर, कंबोडिया और असम के बाद प्रवासी पक्षियों के तीन ज्ञात प्रजनन स्थलों में से एक है।

3. नीति आयोग के स्वास्थ्य सूचकांक, 2019 के अनुसार, बिहार राज्य का स्कोर है- [65ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2019]

Correct Answer: (c) 32.11
Solution:जून, 2019 में नीति आयोग द्वारा जारी 'स्वास्थ्य राज्य प्रगतिशील भारत' रिपोर्ट के अनुसार, 'स्वास्थ्य सूचकांक, 2019' में बिहार का स्कोर 32.11 है। बिहार 2020-21 में 'समग्र' श्रेणी में दूसरे स्थान पर है।
रिपोर्ट के अनुसार, बेहतर प्रदर्शन करन वाले शीर्ष 5 राज्यरिपोर्ट के अनुसार, खराब प्रदर्शन करने वाले 5 राज्य
राज्यस्कोरराज्यस्कोर
केरल74.01उत्तर प्रदेश28.61
आंध्र प्रदेश65.13बिहार32.11
महाराष्ट्र63.99ओडिशा35.97
गुजरात63.52मध्य प्रदेश38.39
पंजाब63.01उत्तराखंड40.20

4. मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री में निर्मित भारत की सबसे शक्तिशाली विद्युत रेल इंजन का सामर्थ्य है- [64ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2018]

Correct Answer: (d) 12000 अ.श.
Solution:मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री में निर्मित भारत के सबसे शक्तिशाली विद्युत रेल इंजन का सामर्थ्य 12000 अश्व शक्ति (Horse power) है। इसके पहले भारत के सबसे शक्तिशाली विद्युत इंजन की सामर्थ्य 6000 अश्व शक्ति थी।

5. सुलभ इंटरनेशनल ने बिहार के किस नगर में सस्ती दर पर पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 'सुलभ जल' प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है? [64ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) दरभंगा
Solution:जुलाई, 2018 में सुलभ इंटरनेशनल ने बिहार के दरभंगा जिले में 'सुलभ जल' नामक जल परियोजना को लांच किया। इस परियोजना के तहत तालाब एवं नदियों के दूषित जल को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल में परिवर्तित किया जाएगा। इस परियोजना के माध्यम से लोगों को मात्र 50 पैसे प्रति लीटर की दर से शुद्ध एवं स्वच्छ जल आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

6. बिहार की 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' के संबंध में कौन-सा असत्य है? [64ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) जन्म से स्नातक तक की शिक्षा पूर्ण करने पर प्रत्येक कन्या को रु. 60,000 प्रदान किए जाएंगे।
Solution:बिहार की 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' के संबंध में कथन (c) असत्य है। इस योजना के अंतर्गत जन्म से स्नातक तक की शिक्षा पूर्ण करने तक विभिन्न मदों के तहत कुल 54,100 रु. की मदद की जाएगी। इसमें से स्नातक करने के उपरांत कन्या को 25,000 रु. की राशि प्रदान की जाएगी। अगर राज्य में बालिकाओं हेतु पहले से चल रही योजनाओं यथा-छात्रवृत्ति, साइकिल योजना इत्यादि को भी शामिल कर लिया जाए, तो राज्य सरकार प्रत्येक बालिका पर लगभग 60,000 रु. खर्च करेगी।

7. डिजिटल बिहार कार्यक्रम के तहत, कौन-से छात्र 2021-22 से कंप्यूटर शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे? [67ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2022]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:'डिजिटल बिहार कार्यक्रम' के तहत छठी कक्षा से लेकर ऊपर तक सभी कक्षाओं के विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

8. सुनंदिनी कार्यक्रम' संबंधित है- [67ᵗʰ B.P.S.C. Re. Exam (Pre), 2022]

Correct Answer: (a) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से
Solution:वर्ष 2021 में समाज कल्याण विभाग एवं बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) के संयुक्त प्रयास से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की शैक्षणिक योग्यता के सुदृढ़ीकरण एवं ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने हेतु 'सुनंदिनी' कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।

9. बिहार में मानव विकास उप-मिशन के अंतर्गत कितने विभाग शामिल हैं? [67ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2022]

Correct Answer: (b) 7
Solution:बिहार में मानव विकास उप-मिशन के अंतर्गत 7 विभाग शामिल हैं, जो निम्न हैं-

1. स्वास्थ्य विभाग

2. शिक्षा विभाग

3. समाज कल्याण विभाग

4. अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग

5. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

6. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

7. आपदा प्रबंधन विभाग

10. बिहार में प्रस्तावित महिला आयोग की अध्यक्षता कौन करेगा? [41ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 1996]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:किसी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त होने के लिए आयोग की अध्यक्षा को विशिष्ट क्षेत्रों यथा- सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा, चिकित्सा, विधि से होना चाहिए। अतः सही उत्तर विकल्प (d) है। वर्तमान में बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी हैं।