Correct Answer: (c) जन्म से स्नातक तक की शिक्षा पूर्ण करने पर प्रत्येक कन्या को रु. 60,000 प्रदान किए जाएंगे।
Solution:बिहार की 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' के संबंध में कथन (c) असत्य है। इस योजना के अंतर्गत जन्म से स्नातक तक की शिक्षा पूर्ण करने तक विभिन्न मदों के तहत कुल 54,100 रु. की मदद की जाएगी। इसमें से स्नातक करने के उपरांत कन्या को 25,000 रु. की राशि प्रदान की जाएगी। अगर राज्य में बालिकाओं हेतु पहले से चल रही योजनाओं यथा-छात्रवृत्ति, साइकिल योजना इत्यादि को भी शामिल कर लिया जाए, तो राज्य सरकार प्रत्येक बालिका पर लगभग 60,000 रु. खर्च करेगी।