☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
विविध (भारत का भूगोल)
📆 December 3, 2024
Total Questions: 29
1.
डायमण्ड हार्बर तथा साल्ट लेक सिटी अवस्थित हैं-
[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]
(a) कैलिफोर्निया में
(b) फ्लोरिडा में
(c) हांगकांग में
(d) कोलकाता में
Correct Answer:
(d) कोलकाता में
Solution:
डायमण्ड हार्बर तथा साल्ट लेक सिटी कोलकाता (प. बंगाल) में अवस्थित हैं।
2.
डिंडीगुल नाम है-
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]
(a) केरल में एक पक्षी विहार का
(b) तमिलनाडु में एक नगर का
(c) कर्नाटक में एक त्यौहार का
(d) आंध्र प्रदेश में एक तटीय नगर का
Correct Answer:
(b) तमिलनाडु में एक नगर का
Solution:
डिंडीगुल, तमिलनाडु का एक नगर (जिला) है, यहीं पर हैदर अली ने फ्रांसीसियों के सहयोग से एक शस्त्रागार की स्थापना की थी।
3.
हरित राजमार्ग का लक्ष्य क्या है?
[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]
(a) वृक्षारोपण
(b) निर्धनता उन्मूलन
(c) आरोग्य सुविधा प्रदान करना
(d) स्कूल त्यागने वाले छात्रों का नामांकन बढ़ाना
(e) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(a) वृक्षारोपण
Solution:
29 सितंबर, 2015 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 'हरित राजमार्ग' (वृक्षारोपण, प्रतिरोपण, सौंदर्याकरण एवं रख-रखाव) नीति, 2015 के शुभारंभ की घोषणा की थी।
4.
निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]
(क्षेत्र)
(मुख्य संसाधन)
(a) कोल्हान
खनिज संसाधन
(b) कच्छ
वन संसाधन
(c) मालाबार तट
जल संसाधन
(d) मध्य गंगा मैदान
मृदा संसाधन
(a)
(b)
(c)
(d)
Correct Answer:
(b)
Solution:
सही सुमेल इस प्रकार है-
(क्षेत्र)
(मुख्य संसाधन)
कोल्हान
खनिज संसाधन
कच्छ
जल संसाधन
मालाबार तट
जल संसाधन
मध्य गंगा मैदान
मृदा संसाधन
5.
निम्नलिखित में कौन-सा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयुक्त नहीं होता?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]
(a) चन्देरी
(b) मुरादाबादी
(c) बनारसी
(d) कांजीवरम
Correct Answer:
(b) मुरादाबादी
Solution:
सिटी ऑफ ब्रॉस की संज्ञा से अभिहित मुरादाबाद साड़ी के लिए नहीं, अपितु पीतल के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है।
6.
निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?
[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]
(a) डॉ. मनमोहन सिंह - अर्थशास्त्र
(b) डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम - एयरोनॉटिक्स भौतिकी
(c) डॉ. डी.एस. कोठारी- भौतिकी
(d) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन - भूगर्भशास्त्र
Correct Answer:
(d) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन - भूगर्भशास्त्र
Solution:
डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन भूगर्भशास्त्र से नहीं, बल्कि कृषि विज्ञान से संबंधित हैं। अन्य प्रश्नगत युग्म सुमेलित हैं।
7.
'जंगल महल' कहलाने वाला क्षेत्र कहां अवस्थित है?
[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड
(c) असम
(d) बिहार
Correct Answer:
(a) पश्चिम बंगाल
Solution:
जंगल 'महल' क्षेत्र पश्चिम बंगाल राज्य में अवस्थित है। प्रश्नकाल में नक्सली गतिविधियों के कारण यह क्षेत्र काफी चर्चा में था।
8.
भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम है-
[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]
(a) अप्सरा
(b) कामिनी
(c) रोहिणी
(d) उर्वशी
Correct Answer:
(a) अप्सरा
Solution:
भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम अप्सरा है। ट्रॉम्बे स्थित 'भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र' (BARC) में इसका परिचालन अगस्त, 1956 में प्रारंभ हुआ था।
9.
भारतवर्ष में सर्वप्रथम दूरभाष का प्रादुर्भाव किस वर्ष हुआ?
[53rdto55th B.P.S.C. (Pre) 2011]
(a) 1951
(b) 1981
(c) 1851
(d) 1861
Correct Answer:
(c) 1851
Solution:
भारत में 1851 ई. में सर्वप्रथम टेलीग्राफ सेवा कोलकाता और डायमण्ड हॉर्बर के बीच शुरू की गई। 1881 ई. में इंग्लैंड की ओरियंटल टेलीफोन कंपनी लिमिटेड ने भारत में कलकत्ता, बॉम्बे, मद्रास, अहमदाबाद तथा कराची (तत्कालीन भारत) में टेलीफोन एक्सचेंज स्थापित किए। आगे 28 जनवरी, 1882 को टेलीफोन सेवा की औपचारिक स्थापना की गई
10.
निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
[U.P.R.O./A.R.O (Mains) 2014]
(उष्ण स्रोत)
(भारत के राज्य)
(a) लसुन्दरा
राजस्थान
(b) अवलोली
महाराष्ट्र
(c) मणिकर्ण
हिमाचल प्रदेश
(d) सोहना
हरियाणा
(a)
(b)
(c)
(d)
Correct Answer:
(a)
Solution:
लसुन्दरा गर्म जल स्रोत गुजरात में है। अन्य सभी विकल्प सुमेलित हैं।
Submit Quiz
1
2
3
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-4
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Conductivity
Optics part (2)
Nuclear physics-part (2)
Heat and Thermodynamics part-(2)