(A) हिमालय और भारतीय थार रेगिस्तान में चरम जलवायु स्थितियां।
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी।
(C) महानगरों में रोजगार की उपलब्धता ।
(D) ग्रामीण भारत में गरीबी।
(E) शहरी क्षेत्रों में शिक्षा सुविधाएं।
भारत में प्रवासन के लिए दिए गए कारकों में से कौन-सा / से अपकर्ष कारक (pull factor) नहीं है/हैं?
Correct Answer: (c) केवल (A), (B) और (D)
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में हिमालय और भारतीय थार रेगिस्तान में चरम जलवायु स्थितियां, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी तथा ग्रामीण भारत में गरीबी भारत में प्रवासन के लिए अपकर्ष कारक नहीं हैं, जबकि महानगरों में रोजगार की उपलब्धता तथा शहरी क्षेत्रों में शिक्षा सुविधाएं भारत में प्रवासन के लिए अपकर्ष कारक हैं।