विविध (भारत का भूगोल)Total Questions: 4341. अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह को एक-दूसरे से अलग करने वाले जल निकाय को ....... कहा जाता है। [MTS (T-I) 08 मई, 2023 (I-पाली), CHSL (T-I) 09 मार्च, 2023 (III-पाली)](a) मन्नार की खाड़ी(b) दस डिग्री जलसंधि(c) पाक जलसंधि(d) कोनोली नहरCorrect Answer: (b) दस डिग्री जलसंधिSolution:'दस डिग्री चैनल' अंडमान द्वीपसमूह और निकोबार द्वीप समूह को एक-दूसरे से अलग करने वाले जल निकाय हैं। 'पाक जलसंधि' श्रीलंका तथा भारत को एक-दूसरे से अलग करने वाले जल निकाय हैं।42. पश्चिम बंगाल में, स्थानीय तूफानों को ....... कहा जाता है। [MTS (T-I) 04 मई, 2023 (III-पाली)](a) लू(b) काल बैशाखी(c) चिनूक(d) आम्र वर्षाCorrect Answer: (b) काल बैशाखीSolution:पश्चिम बंगाल में स्थानीय तूफानों को 'काल बैशाखी' कहा जाता है। 'लू' उत्तर भारत तथा उत्तर-पश्चिमी भारत में गर्मियों के समय चलने वाली स्थानीय हवा को कहते हैं। 'आम्र वर्षा' कर्नाटक तथा केरल राज्य से संबंधित है।43. जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है। नदी के इन्हीं बड़े मोड़ों को ....... कहते हैं। [MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली)](a) विसर्प(b) चापझील(c) तटबंध(d) स्टैकCorrect Answer: (a) विसर्पSolution:जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है। नदी के इन्हीं बड़े मोड़ों को विसर्प कहते हैं।Submit Quiz« Previous12345